इस बार अमित शाह की जीत उड़ा देगी सभी के होश! BJP ने रखा हैरान करने वाला टारगेट

1 week ago

नई दिल्‍ली. गृह मंत्री अमित शाह मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बीजेपी की पारंपरिक सीट गांधी नगर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आज उन्‍होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. गांधीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करने में विफल रही है. लिहाजा भाजपा को उम्‍मीद है इस इस बार अमित शाह पिछली बार से भी बड़े अंतर से यह सीट जीतने जा रहे हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अमित शाह ने साढ़े पांच लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अमित शाह के लिए 10 लाख वोटों से जीत का लक्ष्‍य रखा है. यानी पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री के लिए 10 लाख से अधिक वोटों के रिकॉर्ड जीत अंतर की उम्मीद कर रही है. अतीत में, मुख्य रूप से शहरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी ने किया है. हालांकि यह सीट 1989 से भाजपा का गढ़ रही है. लेकिन जब कांग्रेस ने टी एन शेषन और राजेश खन्ना जैसे हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों को चुना तो यहां दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले.

यह भी पढ़ें:- पिता के 40वें से पहले जेल से बाहर आएगा मुख्‍तार अंसारी का बेटा, उमर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

क्‍या है अब तक जीत का सबसे बड़ा मार्जन?
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व गुजरात महिला विंग की अध्यक्ष सोनल पटेल को अमित शाह के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान मैदान में उतारा है. स्थानीय भाजपा नेताओं ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि पार्टी का लक्ष्य जीत के इस अंतर को 10 लाख से अधिक वोटों तक पहुंचाना है. 2019 में, भाजपा के सीआर पाटिल ने गुजरात के नवसारी से अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 6.9 लाख से अधिक वोटों से हराया था. यह उक्‍त चुनावों के दौरान भारत में जीत का सबसे बड़ा मार्जन था.

तो टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड! अमित शाह के लिए BJP ने रखा होश उड़ाने वाला टारगेट, क्‍या है जीत का सबसे बड़ा मार्जन?

अमित शाह ने 10 लाख के लक्ष्‍य पर क्‍या कहा?
10 लाख के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में संवाददाताओं से कहा, “मेरी जीत का अंतर 2019 की तुलना में बहुत अधिक होगा.” बीजेपी ने इन चुनावों में देश में 370 सीटें जीतने का लक्ष्‍य रखा है। वहीं, एनडीए गठबंधन के दम पर पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी 400 सीट जीतने का दावा कर रही है.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Amit shah, Gandhi nagar assembly result u05a061, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 6, 2024, 16:40 IST

Read Full Article at Source