ईरान ने 5 भारतीयों को छोड़ा, इजरायल से जुड़े कार्गो शिप पर थे सवार

1 week ago

तेहरान/नई दिल्‍ली. कतर से इंडियन नेवी के 8 पूर्व जवानों को सकुशल स्‍वदेश वापसी के बाद भारत को एक और बड़ी कूटनीतिक सफलता मिली है. इजरायल से जुड़े पुर्तगाल के मालवाहक पोत पर सवार 5 भारतीयों को ईरान ने छोड़ दिया है. नई दिल्‍ली की ओर से भारतीयों की रिहाई को लेकर लगातार कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे थे. अब तेहरान ने 5 भारतीयों को छोड़ दिया है. ईरान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

दरअसल, ईरान ने पुर्तगाल के झंडे वाले जहाज एमएससी एरीज के चालक दल के 7 सदस्यों को रिहा कर दिया है. 13 अप्रैल को इस कार्गो शिप को जब्त किया गया था. पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मुक्त किए गए लोगों में 5 भारतीय समेत एक फिलिपींस का नागरिक और एक एस्टोनियाई नागरिक शामिल है. इस कंटेनर जहाज का इजरायल के साथ संबंध होने के कारण ईरान ने इसे जब्त किया था. पुर्तगाल ने जब्त किए गए जहाज से चालक दल के सात सदस्यों की रिहाई का स्वागत किया है.

Tags: news, Iran

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 08:25 IST

Read Full Article at Source