उद्धव के MP के साथ शिंदे गुट के विधायकों की गुप्त बैठक, क्या पक रही नई खिचड़ी?

3 days ago

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से महाराष्ट्र में अंदर खाने सियासी खिचड़ी पक रही है. राजनीतिक गलियारों में दोनों प्रमुख गठबंधनों एनडीए और इंडिया गठबंधन के भीतर खलबली की खबरें आती रही है. इस बीच एक फोटो सामने आई है. इसमें शिवसेना उद्धव गुट के एक सांसद के साथ शिवसेना शिंदे गुट के दो विधायक बैठे हैं. अब यह फोटो चर्चा की वजह बन गई है.

दरअसल, हिंगोली लोकसभा सीट से उद्धव ठाकरे के नवनिर्वाचित सांसद नागेश पाटिल अष्टीकर ने एकनाथ शिंदे के दो विधायकों के साथ गुप्त बैठक की. इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. इसके बाद से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. नागेश पाटिल राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री और हिंगोली के संरक्षक मंत्री अब्दुल सत्तार से मिलने पहुंचे. बैठक अब्दुल सत्तार के आवास पर हुई. इस बैठक में शिंदे की पार्टी शिव सेना के विधायक संतोष बांगर भी मौजूद थे. इस बैठक में वास्तव में क्या चर्चा हुई, इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

फोटो से शुरू हुई चर्चा
फोटो पर चर्चा छिड़ने के बाद अब्दुल सत्तार ने कहा कि वह जिले के विकास कार्यों के बारे में बात करने मेरे पास आये थे. उनके साथ विधायक संतोष बांगड़ भी थे. मैंने दोनों से चर्चा की, इसमें कोई राजनीति नहीं है. अब्दुल सत्तार ने जवाब दिया है कि राजनीति में एकनाथ शिंदे साहब जो आदेश देते हैं मैं उसका पालन करता हूं. राजनीति से कोई संबंध नहीं है. चाय पीते हुए बातें तो होती ही हैं, लेकिन ये बातें सिर्फ राजनीति को लेकर नहीं होतीं.

उधर, संतोष बांगड़ ने बताया कि अब्दुल सत्तार संरक्षक मंत्री हैं, मैं उनके पास काम के लिए गया था. नागेश अष्टिकर भी वहां काम के सिलसिले में आ गए. कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. संयोगवश जब मैं वहां था तो नागेश अष्टिकर भी आ गए. हमने एक-दूसरे को जय महाराष्ट्र कहा.

महाराष्ट्र में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में संसदीय चुनाव में एनडीए के खराब प्रदर्शन के कारण सहयोगी दलों द्वारा अंदरखाने भाजपा पर सवाल उठाए जाने की बात सामने आती रही है. ऐसे में चुनाव पूर्व राज्य में एक बार फिर गठबंधनों के भीतर खलबली से कोई इनकार नहीं कर रहा है.

Tags: Maharashtra News, Uddhav thackeray

FIRST PUBLISHED :

July 4, 2024, 16:57 IST

Read Full Article at Source