कनाडा में भारतीय छात्रा की हत्या, पढ़ाई करने गया था चिराग, कफन में लौटा घर

2 weeks ago
चिराग आंतिल कनाडा के वैंकूवर शहर में एमबीए की पढ़ाई करने गए थे. चिराग आंतिल कनाडा के वैंकूवर शहर में एमबीए की पढ़ाई करने गए थे.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के युवक की कनाडा में हत्या कर दी गई. हत्या के दस  दिन बाद अब युवक का शव उसके घर पहुंचा. इस दौरान कोहराम मच गया. बाद में शाम को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

दरअसल, सोनीपत के गांव बडोली हाल में सेक्टर 12 निवासी युवक चिराग की कनाडा के वैंकूवर शहर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. सेक्टर-12 निवासी चिराग का शव सोमवार को घर पहुंचा था. विदेश मंत्रालय, भारीतय दूतावास और कनाडा में रह रहे परिचितों की मदद से शव को कनाडा एयरपोर्ट से दिल्ली लाया गया. वहां से परिजन शव को लेकर सोनीपत पहुंचे और शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

दस दिन पहले की गई हत्या

गांव बड़ौली सेक्टर-12 निवासी रोमित आंतिल ने बताया कि उनके भाई चिराग आंतिल कनाडा के वैंकूवर शहर में एमबीए की पढ़ाई करने गए थे. वह अब वर्क वीजा पर एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे. उन्हें 13 अप्रैल को वैंकूवर पुलिस ने मेल से जानकारी दी थी कि आपके भाई चिराग आंतिल की हत्या कर दी गई है. उसके बाद से परिवार के सदस्य कनाडा पुलिस और वहां रह रहे परिचितों के संपर्क में थे. परिवार के सदस्यों ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर और दूतावास से संपर्क किया और शव लाने की गुहार लगाई.

पिता चीनी मिल में थे इंस्पेक्टर

चिराग की अंतिम संस्कार यात्रा में जन सैलाब उमड़ा. हर कोई उसके व्यवहार की को लेकर नम आंखों के साथ चर्चा कर रहा था. चिराग आंतिल के पिता महाबीर सिंह आंतिल चीनी मिल में इंस्पेक्टर थे. वह जनवरी, 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी सेवानिवृत्ति के दौरान विदाई पार्टी पर क्षेत्र के किसानों ने उन्हें 15 लाख की क्रेटा गाड़ी, ढाई लाख रुपये कीमत की बुलेट बाइक और 10 लाख रुपये की मालाओं से उनका स्वागत किया था., क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बड़ौली खुद उन्हें अपनी कार से घर तक लेकर आए थे.

.

Tags: Abroad Education, Canada, Canada News, Haryana crime news, Haryana latest news, Haryana news live, Haryana News Today, Online Study, Sonipat news today

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 15:17 IST

Read Full Article at Source