कन्नौज में अखिलेश यादव की रैली में जूते-चप्पल नहीं, फूलों की बरसात हुई

1 week ago
वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि कन्नौज में अखिलेश की रैली में जूते-चप्पल फेंके गए, जबकि यह गलत है. (Image- aajtak.in)वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि कन्नौज में अखिलेश की रैली में जूते-चप्पल फेंके गए, जबकि यह गलत है. (Image- aajtak.in)

Aajtak Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की कन्नौज में एक चुनावी रैली में जूते-चप्पलों की बरसात हुई. कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख पर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने जूते-चप्पल फैंके. लेकिन यह दावा गलत है. वीडियो में अखिलेख सिंह यादव की सभा में जूते-चप्पल नहीं बल्कि फूलों की बरसात हुई.

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर एक यूजर ने लिखा है- ‘कन्नौज..टोटी चोर अखिलेश का जूता से स्वागत.’

Lok Sabha Elections 2024, Vote for Notes, Fact Check, Viral Video, Viral Photo, Viral Message, लोकसभा चुनाव 2024, फैक्ट चेक, वायरल वीडियो, वायरल फोटो, वायरल मैसेज, अखिलेश यादव, कन्नौज लोकसभा चुनाव 2024, कन्नौज न्यूज, कन्नौज लोकसभा सीट, समाजवादी पार्टी वायरल वीडियो, Akhilesh Yadav, Kannauj Lok Sabha Election 2024, Kannauj News, Kannauj Lok Sabha Seat, Samajwadi Party Viral Video,

Aajtak के फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के बारे में बताई जा रही बातें निराधार और फर्जी हैं. वीडियो में अखिलेश की सभा में जो चीजें जनता फेंकते हुए दिखाई जा रही है वो फूल-मालाएं हैं.

आजतक की टीम ने वायरल वीडियो का कई स्तर पर फैक्ट चेक किया. तमाम खोजबीन करने के बाद कहीं से भी कोई भी ऐसा समाचार नहीं मिला, जिसमें बताया गया हो कि अखिलेश यादव की चुनावी सभा में जूते-चप्पल फेंके गए हों. जांच के दौरान वायरल वीडियो पर एक इंस्टाग्राम अकाउंट ‘Vikashyadavauraiyawala’ का नाम लिखा मिला. इस अकाउंट को सर्च करने पर वायरल वीडियो मिला. यह वीडियो 5 मई को अपलोड किया हुआ था.

फैक्ट चेक की टीम ने जब वीडियो को स्लो मोशन में देखा तो पाया कि अखिलेश यादव की तरफ वहां खड़ी जनता फूल-मालाएं फेंक रही है, ना कि जूते-चप्पल. वीडियो में कन्नौज से लाइव लिखा हुआ है. बात दें कि अखिलेख यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. खोजबीन के दौरान तमाम वेबसाइटों पर उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अखिलेश यादव के रोडशो की खबरें मिलीं. दैनिक भास्कर की न्यूज के मुताबिक, 27 अप्रैल, 2024 को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में रोड शो किया.

वीडियो में अखिलेश यादव के साथ एक महिला भी दिखाई दे रही हैं, वे औरैया जिले के बिधूना की विधायक रेखा वर्मा हैं. तमाम जांच के बाद साफ हो गया कि अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे में चुनाव प्रचार कर रहे थे. वहां उनकी विधायक रेखा वर्मा के साथ बातचीत भी हुई. इस दौरान वहां खड़ी जनता ने अखिलेश यादव की तरफ फूल-मालाएं फेंकीं.

(This story was originally published by Aajtak.in. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by News18india.com staff)

Tags: Akhilesh yadav, Kannauj news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 17:13 IST

Read Full Article at Source