केजरीवाल को जमानत, AAP के सभी प्रचार कार्यक्रम रद्द, आगे की रणनीति पर चर्चा

1 week ago
PTI)अरविंद केजरीवाल की जमानत के बाद आम आदमी पार्टी ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. (Image:PTI)

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसके बाद आज पार्टी के अपने सभी चुनाव प्रचार के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल की रिहाई के मद्देनजर पार्टी के सभी कार्यक्रम रद्द किए गए. अरविंद केजरीवाल के वकील के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट का आदेश सीधा तिहाड़ जेल जाएगा. इसलिए अरविंद केजरीवाल आज शाम या रात को ही रिहा हो सकते हैं. अरविंद केजरीवाल की जमानत के बाद AAP ने आज “जेल का जवाब वोट से” की सभी संकल्प सभाएं रद्द कर दीं. आज दिल्ली में तीन संकल्प सभाएं होने वाली थीं.

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से AAP के ऑफिस में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हो रही है. साथ ही आम आदमी पार्टी एक प्रेस कांफ्रेंस भी कर रही है.

Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Supreme Court, Supreme court of india

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 15:27 IST

Read Full Article at Source