क्या आज जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट? नोट करें टाइमिंग और वेबसाइट

2 weeks ago

नई दिल्ली (MP Board 5th 8th Result 2024). मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र यानी आरएसकेएमपी ने एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट तैयार कर लिया है. बोर्ड किसी भी वक्त एमपी बोर्ड के नतीजे जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 आज यानी 22 अप्रैल, 2024 को शाम तक जारी कर दिए जाएंगे.

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in या mpbse nic पर चेक किए जा सकेंगे. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी rskmp.in पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. मध्य प्रदेश में 5वीं, 8वीं रिजल्ट को भी बोर्ड के नतीजों की तरह प्राथमिकता दी जाती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं नतीजे आज शाम 6-7 बजे तक जारी किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट, सिर्फ इस वेबसाइट पर करें चेक, जानें कैसे

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?
एमपी बोर्ड कक्षा 5 और 8 में पास होने के लिए न्यूनतम 33% अंक हासिल करना अनिवार्य है. एमपी बोर्ड छठी या 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए 5वीं, 8वीं के स्टूडेंट को हर विषय में 100 में से कम से कम 33 अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा कुल मिलाकर भी 33% अंक होने अनिवार्य हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ने पासिंग मार्क्स के लिए यह अनिवार्यता तय की है. एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं परीक्षा 6 मार्च से 14 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थी.

एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5, 8 का परिणाम ऑनलाइन मोड में चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जानें, एमपीबीएसई कक्षा 5, 8 परिणाम 2024 कैसे चेक करें-

1- एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in या mpbse.nic.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 परिणाम 2024’ लिंक ढूंढें.

3- इस पर क्लिक करते ही कक्षा 5 या 8 परिणाम लॉगिन विंडो खुल जाएगी.

4- वहां अपना रोल नंबर डालकर व्यू बटन पर क्लिक करें.

5- एमपी बोर्ड 5वीं परिणाम 2024 डाउनलोड कर लें (या 8वीं). आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
आ गई डेट! यूपी, बिहार के बाद अब यह बोर्ड जारी करेगा नतीजे, यहां करें चेक

इन राज्यों में हुई बच्चों की मौज, कहीं बंद हुए स्कूल, कहीं बदल गया समय

.

Tags: Madhya pradesh, Mp board results, Mp news

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 15:02 IST

Read Full Article at Source