गर्मी के बीच दमघोंटू हुई दिल्‍ली की हवा...सांस लेना भी हुआ मुश्किल

1 week ago

नई दिल्‍ली. राजधानी में बेहद प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण मंगलवार को वायु की गुणवत्ता चिंताजनक रूप से गिरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गयी. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह जानकारी दी. दिल्ली में मंगलवार शाम को चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 दर्ज किया गया. सीएक्यूएम दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने की रणनीतियों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने के लिए जिम्मेदार एक वैधानिक निकाय है. सीएक्यूएम ने मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.

सीएक्यूएम ने कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग और पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के प्रतिनिधियों ने हवा की गुणवत्ता में गिरावट के लिए ‘अत्यधिक प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों’ को जिम्मेदार ठहराया है. सीएक्यूएम ने सभी संबंधित एजेंसियों से निर्माण और विध्वंस गतिविधियों, रैखिक परियोजनाओं, सड़कों और खुले क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाले धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई तेज करने को कहा है.

Tags: Air pollution, Delhi AQI, Delhi pollution

FIRST PUBLISHED :

May 7, 2024, 22:10 IST

Read Full Article at Source