गांव की गलियों में 4 चांद लगा रहा अमेजिंग मैन, यूनिक अंदाज में पॉजिटिव कैम्पेन

1 week ago

समस्तीपुर के वायरल गुरुजी बैद्यनाथ रजक एक बार फिर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उनके द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है, वह लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व से जुड़ा हुआ है. अपनी गीतों से गांव की गलियों को गुंजायमान कर लोगों में जोश भर रहे हैं और अपने प्रयासों से लोकसभा चुनाव में चार चांद लगा रहे हैं.

01

news 18

दरअसल, पूरे भारत में इस वक्त लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई चरणों में मतदान की प्रक्रिया पूरी की जानी है, लेकिन अब तक हुए मतदान के दौरान मत प्रतिशत में कमी देखने को मिली है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग काफी चिंतित दिख रहा है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए राज्य और जिला निर्वाचन आयोग से लेकर भारत निर्वाचन आयोग तक लगातार मतदाताओं से अपील कर रहा है.

02

news 18

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं. वहीं, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे हैं समस्तीपुर जिला के हसनपुर के मालदह कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक बैद्यनाथ रजक. इनका प्रयास देख लोग सराहना करते नहीं थकते.

03

news 18

रजक जी कुछ बच्चों के साथ शक्तियों पर मतदान करने को लेकर प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखकर खुद कंधे में लाउडस्पीकर टांग और हाथ में माइक्रोफोन लेकर गीत गाते गांव की गलियों में निकल पड़े हैं. अपनी गीतों के माध्यम से शिक्षक बैद्यनाथ रजक लोगों से घर से निकलकर मतदान के दिन पहले मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

04

news 18

अपनी गीतों के माध्यम से वैद्यनाथ रजक कह रहे हैं सुन लो बहना-भाई वोटर सबको बूथ पर जाना है. पहले मतदान और फिर जलपान करना है. शिक्षक बैद्यनाथ रजक के इस प्रयास को चार चांद लगा देता है. कार्ड बोर्ड पर बने EVM का नमूना जिसको लेकर वह गांव के मतदाता के बीच जाकर एवं के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.

05

news 18

वह सिर्फ गीत ही नहीं गाकर लोगों के बीच EVM के माध्यम से किस तरह से वोट करना है, यह भी समझा रहे हैं. बताते चलें कि शिक्षक बैद्यनाथ जग अपने अलग-अलग तरह के नवाचार को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इनके द्वारा गांव में होने वाले नाटकों में भी समाज की कुरीतियों के खिलाफ स्वलिखित एकांकी के माध्यम से उसे पर प्रहार किया जाता है.

06

news 18

शिक्षक बैद्यनाथ रजक लगातार समाज सही दिशा में कैसे आगे बढ़े इसको लेकर ये प्रयास करते रहते हैं. इनके द्वारा चलाए जा रहे अनोखे तरह के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की चर्चा चारों ओर हो रही है. लोग इसकी प्रशंसा भी कर रहे हैं.

Read Full Article at Source