गांव की प्रॉपर्टी पर लोन मिले, इसके लिए स्वामित्व योजना लाई गई- पीएम मोदी

1 month ago

मोदी शहर ही नहीं गांव में रहने वाले लोगों की चिंता भी कर रहा है. गांव में रहने वाले लोगों के पास प्रॉपर्टी के कागज नहीं होने की वजह से लोगों की जिंदगी कचहरी के चक्कर काटने में ही गुजर जाती है. जमीन को लेकर झगड़े ना हों, कचहरी का चक्कर ना लगे, गांव की प्रॉपर्टी पर लोन मिले, इन बातों को ध्यान में रखकर स्वामित्व योजना चलाई जा रही है.

बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल एजेंसी कहती हैं लोगों के पास उनकी प्रॉपर्टी के अधिकार होना किसी भी देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है. स्वामित्व योजना के तहत हमने करोड़ों परिवारों को उनके लैंड टाइटल दिए हैं. आज देश के गांव-गांव में ड्रोन की मदद से मैपिंग का काम चल रहा है. प्रॉपर्टी के अधिकार देने का काम चल रहा है. और इससे भी रोजगार के कितने मौके मिल रहे हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

.

Tags: Narendra modi, PM Modi, Rising Bharat Summit

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 21:21 IST

Read Full Article at Source