गुजरात में बीजेपी सभी सीटें 5 लाख से अधिक वोटों से जीतेगी- मुकेश दलाल

2 weeks ago

देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न होंगे. 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे. अभी पहले चरण का चुनाव हुआ है. दूसरे चरण की तैयारी की जा रही है, लेकिन चुनावी नतीजों के 45 दिन पहले ही सूरत लोकसभा सीट का रिजल्ट आ गया है. सूरत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं.

सूरत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुम्भणी का नामांकन रद्द होने के बाद अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया. नाम वापस लेने के बाद चुनावी दंगल में केवल बीजेपी प्रत्याशी मुकेश कुमार दलाल ही बचे थे. रविवार को जिलाधिकारी और चुनाव अधिकारी सौरभ पारधी ने बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंप दिया. इससे मुकेश कुमार दलाल बिना चुनाव लड़े ही सूरत लोकसभा सीट के सांसद बन गए हैं. मुकेश कुमार एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनका परिवार पिछले सात दशकों से कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है. वे संयुक्त परिवार में रहते हैं. उनके एक पुत्र और पुत्री बेटी है. दोनों ही शादीशुदा हैं.

सांसद निर्वाचित होने के बाद मुकेश कुमार दलाल के पास बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सांसद बनने के बाद न्यूज18 ने विशेष बातचीत में मुकेश दलाल ने कहा, ‘सूरत में देश का पहला कमल खिला है, इस कमल को मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करता हूं.’

विरोध दलों द्वारा नामांकन पत्रों की जांच में धांधली किए जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि विरोधी दल झूठ की राजनीति कर रहे हैं. पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के तहत पूरा मामला देशवासियों के सामने हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रस्तावों के फर्जी हस्ताक्षर कराए. और खुद प्रस्तावकों ने अधिकारियों के सामने यह स्वीकार किया है कि कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में जो हस्ताक्षर हैं, वे उनके नहीं हैं. इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस हमेश से झूठ की राजनीति करती आई है और अभी भी कर रही हैं, लेकिन अब उसका झूठ उजागर हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में उनकी या बीजेपी की कोई जिम्मेदारी या भूमिका नहीं है.

अगर चुनाव लड़ते तो क्या मुद्दे होते, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सूरत ही नहीं पूरे देश का मुद्दा एक ही है और वह है विकसित भारत. विकसित भारत तभी हो सकता है जब उसका हर गांव, हर शहर विकसित हो. फिर चाहे उसमें गुजरात का सूरत हो या फिर पूर्वोत्तर भारत का कोई सुदूर गांव. सभी जगह विकास की बात को लेकर चुनाव लड़ा जा रहा है.

मुकेश कुमार दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो कार्य किए हैं, उनके आधार पर भारत का नाम और मान पूरी दुनिया में बढ़ा है. भ्रष्टाचार और परिवारवाद खिलाफ हमारे प्रधानमंत्री संघर्ष कर रहे हैं. और अब उसका असर दिखलाई भी देने लगा है. देश में विकास की नई बयार बह रही है.

Surat News, Gujarat News, Surat Lok Sabha Seat, Mukesh Kumar Dalal, Surat MP Mukesh Kumar Dalal, Mukesh Kumar Dalal elected unopposed, Mukesh Kumar Dalal Family, Mukesh Kumar Dalal Business, Diamond City Surat, Textile City Surat, Lok Sabha Elections 2024, Indian Janata Party, सूरत न्यूज, गुजरात न्यूज, सूरत लोकसभा सीट, मुकेश कुमार दलाल, सूरत के सांसद मुकेश कुमार दलाल, मुकेश कुमार दलाल निर्विरोध निर्वाचित, मुकेश कुमार दलाल फैमली, मुकेश कुमार दलाल बिजनेस, डायमंड सिटी सूरत, टैक्सटाइल सिटी सूरत, लोकसभा चुनाव 2024, भारतीय जनता पार्टी, मुकेश कुमार दलाल का इंटरव्यू, BJP MP Mukesh Kumar Dalal, Mukesh Kumar Dalal Interview, Surat MP Mukesh Kumar Dalal,

सूरत के मुद्दों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूरत एक ग्लोबल सिटी है. यह डायमंड सिटी नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है. सूरत कपड़ा नगरी के रूप में भी जाना जाता है. यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है. मेट्रो रेल का काम तेजी चल रहा है. गुजरात में जो बुलेट ट्रेन आ रही है, वह सूरत से होकर ही गुजरेगी, इस पर भी काम प्रगति पर है. शहर के चारों तरफ रिंग रोड तैयार की जा रही है, ताकि शहर के अंदर आने वाले ट्रैफिक के दबाव को कम किया जा सके.

टैक्सटाइल उद्योग के बारे में मुकेश कुमार दलाल ने कहा, ‘मैं खुद टैक्सटाइल उद्योग से 70 सालों से जुड़ा हुआ हूं. हमारा पारिवारिक कारोबार भी कपड़े का ही है. इसलिए टैक्सटाइल उद्योग से जुड़े हर काम का मुझे अनुभव है. इसके अतिरिक्त डायमंड कारोबार के बारे में भी जानकारी है. इसलिए इन उद्योगों से जुड़ी जो भी समस्या आती रहेगी उसे तुरंत दूर करने का काम किया जाएगा.’

उन्होंने बताया कि सूरत डायमंड बोर्स शुरू हो चुका है और इसे विकसित करने का काम आगे चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब सूरत में भी कई प्रकार के डायमंड बन रहे हैं. अलग-अलग डायमंड विकसित करने के कई बड़े प्रोजेक्ट इस समय चल रहे हैं. इन से जुड़े कोई भी मुद्दे रहेंगे तो उन्हें तुरंत दूर करने का काम किया जाएगा.

Surat News, Gujarat News, Surat Lok Sabha Seat, Mukesh Kumar Dalal, Surat MP Mukesh Kumar Dalal, Mukesh Kumar Dalal elected unopposed, Mukesh Kumar Dalal Family, Mukesh Kumar Dalal Business, Diamond City Surat, Textile City Surat, Lok Sabha Elections 2024, Indian Janata Party, सूरत न्यूज, गुजरात न्यूज, सूरत लोकसभा सीट, मुकेश कुमार दलाल, सूरत के सांसद मुकेश कुमार दलाल, मुकेश कुमार दलाल निर्विरोध निर्वाचित, मुकेश कुमार दलाल फैमली, मुकेश कुमार दलाल बिजनेस, डायमंड सिटी सूरत, टैक्सटाइल सिटी सूरत, लोकसभा चुनाव 2024, भारतीय जनता पार्टी, मुकेश कुमार दलाल का इंटरव्यू, BJP MP Mukesh Kumar Dalal, Mukesh Kumar Dalal Interview, Surat MP Mukesh Kumar Dalal,

देश में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने में अभी समय है, तब तक के कामों के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल वे अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार में सहयोग करेंगे. पार्टी जहां भी कहेगी, वहां जाकर बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और कमल खिलने में मदद करेंगे.

गुजरात की अन्य 25 सीटों पर चुनावी संघर्ष पर मुकेश कुमार दलाल ने बताया कि गुजरात ही नहीं पूरे देश में चुनाव एक तरफा है. हर बार की तरह इस बार भी गुजरात की सभी सीटों पर कमल खिलेगा. मुद्दा केवल जीत के अंतर को बढ़ाने का है. गुजरात बीजेपी आलाकमान ने सभी सीटों पर 5 लाख वोटों के अंतर से चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा है और हम इस लक्ष्य को आसानी से पा लेंगे.

बता दें कि मुकेश कुमार दलाल सूरत महानगर पालिका की स्टैंडिंग कमेटी के लगातार 5 बार अध्यक्ष रहे हैं, यह भी उनके नाम एक रिकार्ड ही है. उन्होंने बताया कि महानगर पालिका में काम करने का एक लंबा अनुभव है, यह अनुभव उन्हें लोकसभा में काम करने में मदद करेगा.

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Gujrat news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Surat lok sabha election, Surat news

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 15:18 IST

Read Full Article at Source