गुरुग्राम सीटः BJP हैट्रिक लगाने को बेकरार, कांग्रेस को राज बब्बर से उम्मीद

1 week ago

गुरुग्राम. हरियाणा के गुड़गांव में लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने जहां जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती है. वहीं, राज बब्बर के लिए भी राह आसान नहीं है. भाजपा ने राव इंद्रजीत सिंह, कांग्रेस ने राज बब्बर और जेजेपी से राहुल फाजिलपुरिया मैदान में हैं. कुल पांच बार से सांसद राव इंद्रजीत सिंह यहां जीत की हैट्रिक लगा चुके है. एक बार वह कांग्रेस से तो दो बार भाजपा की टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. उनके सामने लोकसभा और राज्यसभा के सांसद रहे राज बब्बर की चुनौती है.

2019 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 21 लाख 40 हजार लगभग वोट पोल हुए और 14 लाख 56 हजार 509 वोट मिले भाजपा से राव इंद्रजीत सिंह को मिले थे. उधर, 8,81,546 वोट कांग्रेस के कैप्टन अजय यादव ने हासिल किए थे.

बीते चुनाव में कांग्रेस को  गुरुग्राम और रेवाडी जिले की 6 विधानसभा गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी, सोहना, बावल, रेवाडी से मात्र डेढ़ लाख वोट ही मिल पाए थे. जबकि भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को यहां से 85 प्रतिशत वोट मिले थ. इसी चुनाव में कांग्रेस को नूंह, फिरोजपुर, पुन्हाना विधानसभा से 3.5 लाख के करीब वोट मिले थे.  अब 2024 के लोकसभा चुनाव  में यहां पर 24 लाख 90 हजार वोटर हैं.

हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं, जिनमें से एक गुडगांव भी है और यह लोकसभा क्षेत्र 1952 के पहले चुनाव से ही अस्तित्व में था, लेकिन 1977 में इस सीट को खत्म कर दिया गया था. फिर परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में यह लोकसभा सीट अस्तित्व में आई.  गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की कुल 9 सीटें आती हैं, जो बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना हैं.

2009 के चुनाव में कौन जीता?

2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राव इंद्रजीत सिंह (अब भाजपा में) ने जीत दर्ज की थी. राव इंद्रजीत सिंह को कुल 2,78, 516 वोट मिले थे. वहीं, बीएसपी के जाकिर हुसैन दूसरे स्थान पर रहे थे. जाकिर हुसैन को कुल 1,93,652 मत पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी की सुधा यादव को करीब सवा लाख वोट प्राप्त हुए थे.

2014 का चुनाव परिणाम

2014 के लोकसभा चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह ने पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने लोकसभा का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा. इस चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह को बंपर जीत मिली. उन्हें कुल 6,44,780 वोट मिले थे और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार इनेलो के जाकिर हुसैन को कुल 3,70, 058 वोट मिले.  कांग्रेस के धर्मपाल यादव को 1,33, 713 वोट मिले थे.

2019 के चुनाव में कौन जीता?

2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने राव  इंद्रजीत सिंह को चुनाव मैदान में उतारा. इस बार उन्हें 2014 से भी ज्यादा वोट मिले. उन्हें 881546 वोट मिले जो कुल वोटिंग का 60.94 प्रतिशत तरहा. वहीं कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव को 4,95,290 वोट मिले थे. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी को बंबर जीत हासिल हुई थी. दोनों बार बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने कामयाबी हासिल की. 2014 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को अपार सफलता मिली थी और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ.

2014 में लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से लेकर 12 मई तक कुल 9 चरणों में संपन्न हुए थे, जबकि नतीजे 16 मई को आए थे. वहीं, 2019 में आम चुनाव 11 अप्रैल से लेकर 19 मई तक कुल 7 चरणों में कराए गए थे और चुनावों के नतीजे 23 मई को आए थे. 2024 के इन लोकसभा चुनाओं में 25 मई को हरियाणा में चुनाव है और 4 जून को परिणाम आएगा.

Tags: Haryana News Today, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 7, 2024, 10:14 IST

Read Full Article at Source