गृह मंत्री अमित शाह फेक वीडियो केस में झारखंड कांग्रेस का दिल्ली पुलिस को जवाब

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

गांधी जी को चतुर बनिया...गृह मंत्री अमित शाह फेक वीडियो केस में झारखंड कांग्रेस का दिल्ली पुलिस को जवाब

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली पुलिस को ई मेल से जवाब भेजा. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली पुलिस को ई मेल से जवाब भेजा.

रांची. गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो से जुड़े मामले में झारखंड कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को जारी हुए नोटिस पर उन्होंने ई-मेल के जरिये जवाब दिया और उन्होंने दिल्ली पुलिस की नोटिस पर भी सवाल उठाया है. राजेश ठाकुर ने कई सवाल उठाए और उनको भेजे नोटिस को ही सही नहीं कहा.

राजेश ठाकुर ने कहा कि वो वीडियो फेक है या नहीं इसकी जांच किसने की, फेक वीडियो को रोकने के लिए क्या किया जाता है, सिर्फ 16 लोगों को ही नोटिस क्यों? राजेश ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी को भी चतुर बनिया बता कर अपमानित किया गया था, तो क्या वो वीडियो भी फेक था. फेक वीडियो सबसे पहले किसने चलाया, क्या ये पता है?

राजेश ठाकुर ने इस नोटिस के जवाब में कहा कि मेरे हैंडल से ये वीडियो जारी नहीं हुआ है इसलिए किसी तरह का इलेक्ट्रोनिक गजट देने की जरूरत नहीं है. राजेश ठाकुर ने जवाब में ये भी कहा है कि अगर जरूरी है तो वो पूछताछ के लिए झारखंड आ सकते हैं. वहीं, राजेश ठाकुर ने जवाब में जांच में सहयोग की बात कही है, लेकिन चुनाव की वजह से व्यस्तता का हवाला भी दिया है.

.

Tags: Home Minister Amit Shah, Jharkhand Congress, Loksabha Election 2024

FIRST PUBLISHED :

May 2, 2024, 13:58 IST

Read Full Article at Source