'घर बनाना, बच्चों की शादी और...' : PM मोदी ने बताई मिडिल क्लास की 3 जरूरतें

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

'घर बनाना, बच्चों की शादी और...' : PM मोदी ने 'राइजिंग भारत' में बताई मिडिल क्लास की 3 जरूरतें

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'राइजिंग भारत समिट' में विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'राइजिंग भारत समिट' में विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.

PM Modi in Rising Bharat: पीएम मोदी ने कहा, "मध्यम वर्ग को पिछली सरकार ने नजरअंदाज किया." उन्होंने कहा, "पिछले 10 वर्षो ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 20, 2024, 21:42 ISTEditor picture

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में देश का हर गरीब मोदी की गारंटी पर व‍िश्‍वास करता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये तो अभी कुछ नहीं, बल्कि अभी तो और आगे जाना है. ‘राइजिंग भारत समिट’ में पहुंचे पीएम मोदी ने देश के मध्यम वर्ग को लेकर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, “म‍िड‍िल क्‍लास कठिनाइयों से लड़कर अब आगे आ गया है. म‍िड‍िल क्‍लास के सामने टैक्‍स का जंजाल था. हर छोटे काम के ल‍िए वे सरकारी दफ्तर के चक्‍कर लगाते थे. ज‍ीवन के हर दायरे में समस्‍या ही समस्‍या थी. उनकी सिर्फ तीन जरूरतें थीं. पहला- घर बनाना, दूसरा- बच्चों की शादी करना और तीसरा यह कि उनकी नौकरी लग जाए.”

पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों से बैंक खाता खोलने के लिए गारंटी मांगी गई थी, ‘मोदी ने उन सभी लोगों की गारंटी ली’ और इसी वजह से मुद्रा योजना अस्तित्व में आई. पीएम ने कहा, ”हमारे पास गरीब युवाओं के लिए 30 लाख करोड़ रुपये हैं.” उन्होंने कहा, “आज मोदी की गारंटी का सकारात्मक प्रभाव है… इसके लिए किसी विज्ञापन की जरूरत नहीं है, यह वह गारंटी है जो मोदी ने गरीबों से ली थी.”

पीएम मोदी ने कहा, “मध्यम वर्ग को पिछली सरकार ने नजरअंदाज किया.” उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में हमने बहुत कुछ बदल दिया है… आज 7 लाख की आय कर मुक्त है… पहले 2 लाख की आय कर योग्य थी… हमने होम लोन की ब्याज दरें कम कर दी हैं…” पीएम ने कहा, ”पिछले 10 वर्षों में हर दिन दो नए कॉलेज और हर हफ्ते एक विश्वविद्यालय बनाया गया.”

.

Tags: Narendra modi, Rising Bharat Summit

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 21:31 IST

Read Full Article at Source