जन्म से नेत्रहीन, 12वीं में 98%, MIT से पढ़ाई, 500 करोड़ी कंपनी के हैं मालिक

1 week ago

Srikanth Bolla Success Story: राजकुमार राव स्टारर बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत' रिलीज हो गई है. यह फिल्म यंग बिलियनेयर श्रीकांत बोला की असल जिंदगी पर आधारित है. जन्म से ही श्रीकांत की आंखों में रोशनी नहीं थी. लेकिन उन्होंने इसे कभी भी अपनी कमजोरी नहीं माना. उन्होंने न खुद अपनी खास पहचान बनाई, बल्कि दूसरे नेत्रहीन लोगों की भी मदद की. पढ़िए श्रीकांत बोला की सक्सेस स्टोरी.

News18 हिंदीLast Updated :May 10, 2024, 11:59 ISTEditor pictureWritten by
  Deepali Porwal

01

Instagram

Srikanth Bolla Success Story: ज्यादातर लोग आंखों में हो रही जरा भी चुभन को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. कभी आंख में चोट लग जाए या धुएं के कारण कुछ साफ नजर न आए तो मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. लेकिन दुनिया में श्रीकांत बोला जैसे लोग भी बड़ी संख्या में हैं, जो बचपन से ही नेत्रहीन हैं. आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में 07 जुलाई 1991 को जन्मे श्रीकांत बोला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनके पैदा होने पर रिश्तेदार-पड़ोसियों ने उनके माता-पिता को उन्हें मारने की सलाह दी थी. लेकिन उनके माता-पिता ने ऐसा करने के बजाय उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ाया और आज श्रीकांत तमाम नेत्रहीनों का मजबूत सहारा हैं.

02

Instagram

Srikanth Bolla Biography: नेत्रहीन होने की वजह से श्रीकांत के स्कूल फ्रेंड्स ने उनका खूब मजाक उड़ाया. लोग हर कदम पर उनका मनोबल कमजोर करने में लगे रहते थे. लेकिन श्रीकांत ने अपनी कहानी खुद लिखी. वह पढ़ाई के काफी शौकीन थे. साथ ही गजब होशियार भी. प्राथमिक शिक्षा हासिल करने के बाद श्रीकांत को हैदराबाद के एक ब्लाइंड स्कूल में एडमिशन मिल गया था. वहां उन्होंने सफलता के झंडे गाड़ दिए. वह हर चीज में टॉप पर रहते थे. 12वीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके बाद वह आईआईटी जैसे किसी टॉप संस्थान में दाखिला चाह रहे थे.

03

Instagram

Srikanth Bolla Education: भारत के किसी भी संस्थान ने हायर एजुकेशन के लिए श्रीकांत को साइंस कोर्स में एडमिशन देने से मना कर दिया. टॉप पर रहने वाले श्रीकांत इंडियन एजुकेशन सिस्टम के सामने हार रहे थे. फिर उन्होंने विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन किया. दुनिया के टॉप 4 कॉलेजों (MIT समेत) ने उन्हें स्कॉलरशिप देकर बुलाया. यहीं से उनकी जिंदगी बदल गई. वह यूएसए में स्थित मशहूर Massachusetts Institute of Technology के पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट थे. बता दें कि 10वीं के बाद साइंस लेकर 11वीं की पढ़ाई करने के लिए उन्हें 6 महीने का कोर्ट केस लड़ना पड़ा था.

04

Instagram

Srikanth Bolla Business: विदेश जाने से पहले श्रीकांत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से एक मुलाकात कर चुके थे. लीड इंडिया यूथ मूवमेंट के दौरान अब्दुल कलाम श्रीकांत से काफी इंप्रेस हो गए थे और आगे जाकर भी उन्होंने श्रीकांत की काफी मदद की थी. जिस श्रीकांत को पढ़ाई के लिए अमेरिका जाते वक्त फ्लाइट में बिठाने से मना कर दिया गया था, उसी श्रीकांत ने अपने दम पर न सिर्फ अमेरिका में नौकरी हासिल की, बल्कि भारत आकर बिजनेस भी शुरू किया.

05

Instagram

Srikanth Bolla Love Story: इन सबके बीच श्रीकांत बोला की लव स्टोरी भी चलती रही. उनकी मुलाकात स्वाति नामक लड़की से हुई. स्वाति ने श्रीकांत को एक इंसान के तौर पर चाहा और 2022 में परिजनों व करीबी मित्रों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली. श्रीकांत ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस को दी थी. 2012 में श्रीकांत ने बोलैंट इंडस्ट्रीज (Bollant Industries) की स्थापना की थी. उन्हें रतन टाटा से भी फंडिंग मिली थी. इस कंपनी के जरिए श्रीकांत ने सैकड़ों विकलांग व्यक्तियों को रोजगार दिया. उनकी ब्रेल प्रिंटिंग प्रेस विकलांग छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शैक्षिक, व्यावसायिक, वित्तीय और पुनर्वास सेवाएं प्रदान करती है.

06

Instagram

Srikanth Bolla Net Worth: श्रीकांत बोला दुनिया के सबसे युवा सीईओ और फाउंडर हैं. श्रीकांत की कंपनी नैचुरल पत्तों और रीसाइकल पेपर से इको फ्रेंडली डिस्पोज़िबल प्रोडक्ट्स बनाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी का बिजनेस 500 करोड़ के पार है और खुद श्रीकांत की नेट वर्थ 50 करोड़ के करीब है. 2016 में श्रीकांत बोला Surge Impact Foundation के डायरेक्टर बने और साल 2018 में कंपनी का टर्नओवर करीब 180 करोड़ रुपये तक गया. साल 2017 में श्रीकांत का नाम फोर्ब्स मैगजीन के 30 under 30 एशिया में आया था.

07

File Photo

Srikanth Movie Review: श्रीकांत बोला पर आधारित बायोपिक फिल्म रिलीज हो चुकी है. इसमें मशहूर अभिनेता राजकुमार राव ने श्रीकांत की शानदार भूमिका निभाई है. राजकुमार ने श्रीकांत के किरदार पर काफी मेहनत की है, जो पर्दे पर नजर भी आ रही है. अलाया एफ ने फिल्म में श्रीकांत की लव इंटरेस्ट और अब पत्नी स्वाति का रोल प्ले किया है. यह फिल्म एक खास संदेश देती है कि किसी को भी अपनी उपलब्धियों को महानता मानकर नहीं चलना चाहिए. आप कितने भी ऊपर उठ जाएं, आपका जुड़ाव अपनी जमीन के साथ होना चाहिए, श्रीकांत फिल्म में शरद केलकर श्रीकांत के बिजनेस पार्टनर बने हैं.

Read Full Article at Source