जेईई मेन फाइनल आंसर की जारी, इस डेट को आएगा रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

2 weeks ago

नई दिल्ली (JEE Main Session 2 Final Answer Key). जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की jeemain.nta.ac.in पर जारी कर दी गई है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल में ही आयोजित की गई थी. एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी करने की तैयारी में है. इस साल भी जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में हुई थी. एनटीए ने कुछ दिनों पहले जेईई मेन सत्र 2 आंसर की जारी की थी. उस पर दर्ज आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की रिलीज की गई है.

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा 4, 5, 6, 8, 9 और 12 अप्रैल को हुई थी. यह परीक्षा भारत के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में आयोजित की गई थी. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा जनवरी-फरवरी में हुई थी. इस साल जेईई मेन के दोनों सत्रों के लिए 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जेईई मेन 2024 परीक्षा के दोनों सत्रों में शामिल हुए स्टूडेंट्स के उच्चतम स्कोर को ध्यान में रखते हुए उनकी रैंक तैयार की जाएगी.

जेईई मेन आंसर की कैसे समझें?
जेईई मेन फाइनल उत्तर कुंजी के जरिए अपने रिजल्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है. जेईई मेन में हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलते हैं और हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाता है. अगर आप किसी सवाल का जवाब नहीं देते हैं या उसे रिव्यू के लिए चिह्नित करते हैं तो आपको कोई अंक नहीं मिलेगा. हालांकि, अगर किसी सवाल को गलत माना जाता है या परीक्षा के दौरान कोई तकनीकी समस्या होती है और सवाल को रद्द कर दिया जाता है तो उसे अटेंप्ट करने वाले सभी स्टूडेंट्स को 4 अंक दिए जाएंगे.

जेईई मेन सत्र-2 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?
जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें-

1- जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

2- होमपेज पर जेईई मेन सत्र 2 फाइनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

3- वहां पर्सनल डिटेल्स एंटर करके सबमिट पर क्लिक कर दें.

4- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.

5- उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.

ये भी पढ़ें:
जल्द जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट, सिर्फ इस वेबसाइट पर करें चेक, जानें कैसे

13.48 लाख स्टूडेंट्स, 380 से ज्यादा परीक्षा केंद्र, यहां देखें CUET UG डेटशीट

.

Tags: Jee main, JEE Main Exam, Jee main result

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 10:53 IST

Read Full Article at Source