जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल, आखिर हेमंत सोरेन मामले में कहां फंसा है पेच?

1 week ago

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए जमानत दी है. ईडी ने कथित शराब घोटाले केस में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. 

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से ही यह चर्चा होने लगी है कि क्या झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी जमानत मिलेगी? हेमंत सोरेन को भी ईडी ने कथित जमीन घोटाले के केस में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. यानी हेमंत सोरने की गिरफ्तारी केजरीवाल की गिरफ्तारी से लगभग 50 दिन पहले हुई है. ऐसे में हेमंत सोरेन को अभी तक जमानत क्यों नहीं मिली है? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के मामले में कहां पेच फंसा है? आइए समझते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की 

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दी है. इस याचिका में अदालत से मांग की गई थी कि हाईकोर्ट की जगह सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर आदेश जारी करें. सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए सोरेन की याचिका खारिज कर दी कि हाईकोर्ट याचिका पर फैसला सुना चुका है तो ऐसे में इस अर्जी का कोई महत्व नहीं रह गया है.

इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट ने भी हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. झारखंड हाईकोर्ट में सोरेन ने अपने चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए जमानत मांगी थी. कोर्ट ने पुलसि कस्टडी में रहते हुए चाचा के श्राद्ध में शामिल होने की अनुमति दी थी.

13 मई को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका और स्पेशल लीव पिटीशन (एसएलपी) को लेकर 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. सिब्बल ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि दोनों याचिकाओं पर 13 मई को एक साथ सुनवाई की जाए. 

उन्होंने यह भी कहा है कि भूल जाइए कि हेमंत सोरेन एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं. एक नागरिक के रूप में सोरेन का अधिकार है कि सुप्रीम कोर्ट निष्पक्ष व्यवहार करे. 

यानी 13 मई को यह पचा चलेगा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आएंगे या नहीं. साथ ही अगर सुप्रीम कोर्ट से सोरेन को अंतरिम जमानत मिलती है तो वह कब तक के लिए होगी. क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी शर्तों के जमानत दी गई है कि वह 2 जून को सरेंडर कर देंगे.

हेमंत सोरेन भी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ही अंतरिम जमानत की मांग की है. हेमंत सोरेन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दायर याचिका में कहा है कि 13 मई को राज्य में चुनाव हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन के अधिकार प्रभावित हो रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर सोरेन को जमानत मिलनी चाहिए.

Read Full Article at Source