जोधपुर कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह गिरफ्तारी वारंट केस, जानें कब होंगे पेश?

2 weeks ago

उदयपुर. कांग्रेस के जोधपुर प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के खिलाफ उदयपुर की एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. उदयपुर एनआई कोर्ट 7 ने यह वारंट जारी किया है. यह वारंट करीब 5 करोड़ रुपये के चेक अनादरण के मामले में जारी किया गया है. उसके बाद करण सिंह के वकीलों ने कोर्ट में पेश होकर 26 अप्रेल तक की मोहलत मांगी है. जोधपुर लोकसभा सीट के लिए लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान होना है.

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने करण सिंह के खिलाफ यह वारंट बीते 16 अप्रेल को जारी किया था. लेकिन मीडिया में इसका खुलासा अब हुआ है. इस बीच वारंट जारी होने के बाद करण सिंह के वकीलों ने कोर्ट में पेश होकर इसके लिए मोहलत मांगी. करण सिंह के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि 26 अप्रेल को जोधपुर में लोकसभा का चुनाव होना है. लिहाजा 26 अप्रेल के बाद किसी भी दिन आकर हाजिरी देकर अपनी जमानत करा लेंगे.

सुखाड़िया सर्किल पर स्थित जमीन के एक मामले से जुड़ा है केस
जानकारी के अनुसार यह केस उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल पर स्थित जमीन के एक मामले से जुड़ा है. इस संबंध में परिवादी सुरेश कुमार रलोती ने परिवाद दिया था. उदयपुर कोर्ट ने इस मामले में करण सिंह को 20 मई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. करण सिंह मेसर्स गिरनार होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं.

.

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 12:28 IST

Read Full Article at Source