टना में दिनदहाड़े सीमेंट और बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दुकान पर हमला

1 week ago
सोना गोपालपुर डीह में दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर एक सीमेंट और बालू कारोबारी की हत्या कर दी.सोना गोपालपुर डीह में दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर एक सीमेंट और बालू कारोबारी की हत्या कर दी.

पटना. राजधानी पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के श्रीपदपुर सोना गोपालपुर डीह में दिनदहाड़े बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर एक सीमेंट और बालू कारोबारी की हत्या कर दी. आनन फानन में गंभीर रूप से घायल सीमेंट और बालू कारोबारी को इलाज के लिए पटना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हो गई है.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है. मृतक कारोबारी की पहचान पुनपुन के मराची गांव निवासी आलोक कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आलोक कुमार अपने बहनोई नीरज कुमार के साथ श्रीपतपुर सोना गोपालपुर डीह में सीमेंट और बालू का कारोबार करता था.

बताया जाता है कि आलोक कुमार अपनी सीमेंट की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो की संख्या में बाइक पर सवार अपराधी दुकान पर आ धमके और देखते ही देखते आलोक को दो गोली मार दी, जिससे आलोक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के बहनोई और उसके बिजनेस पार्टनर नीरज कुमार ने बताया कि आलोक कुमार का उसके गांव के कुछ लोगों के साथ पिछले एक वर्ष से विवाद चल रहा था, ऐसे में उसने आपसी रंजिश में ही अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पटना सदर के डीएसपी 2 सत्यकाम ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

May 6, 2024, 18:18 IST

Read Full Article at Source