ट्रंप की वापसी से दुनिया को डरना चाहिए? पूर्व विदेश मंत्री ने दिया जवाब

1 month ago

राइजिंग भारत समिट में माइक पोंपियो ने अपनी बात कही. (AFP)

राइजिंग भारत समिट में माइक पोंपियो ने अपनी बात कही. (AFP)

साल के अंत में होने वाले अमेरिका के राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. उनके कार्य ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 20, 2024, 18:43 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने भारत को अहम साझेदार बताया.
उन्‍होंने रूस और यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान भी दिया.

नई दिल्‍ली. न्‍यूज 18 के दो दिवसीय कार्यक्रम राइजिंग भारत 2024 के आखिरी दिन आज दिल्‍ली के ताज होटल में अमेरिका के पूर्व विदेश सचिव माइक पोंपियो भी आए। वो वो डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार के वक्‍त में बड़ी भूमिका में थे। उम्‍मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत में होने वाले अमेरिका के आम चुनावों के दौरान ट्रंप फिर से अमेरिका की सत्‍ता पर काबिज हो सकते हैं। ऐसे में पोंपियो ने अमेरिका-भारत के संबंध और ट्रंप के आने से रूस-यूक्रेन जंग जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

सबसे पहले उनसे ट्रंप सरकार के आने पर भारत-अमेरिका संबंधों पर सवाल किया गया। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने इसपर कहा, ‘भारत और अमेरिका के बीच हमेशा ट्रेड रहेगा. यह स्‍वभाविक है. ट्रंप का दूसरा कार्यकाल कैसा रहेगा, इस बारे में सोचने का सबसे अच्‍छा तरीका यह है कि हम जानें कि उनका पहला कार्यकाल कैसा था. हमने भारत के साथ नेशन सिक्‍योरिटी स्‍पेस, इकनॉमिक्‍स स्‍पेस, ग्‍लोबल स्‍टेज पर भी काम किया है. मैं उम्‍मीद करता हूं कि ट्रंप एडमिनिस्‍ट्रेशन के दूसरे कार्यकाल की पॉलिसी पहले से मिलती जुलती होंगी.’

#RisingBharatSummit: What could India expect from a second Trump administration if he’s elected to power?

“The best way to look at it is to go back to the first one,” says Mike Pompeo (@mikepompeo), Ex-Secretary of State, USA@Zakka_Jacob @Bodhiganguli | #News18RisingBharat pic.twitter.com/NUve5QHZ0z

— News18 (@CNNnews18) March 20, 2024

भारत से संबंध प्राथमिकता
माइक पोंपियो ने आगे कहा, ‘मुझे पूरी आशा है कि जिस तरह से उन्‍होंने पहले काम किया है, वो ऐसे ही आगे भी करते रहेंगे. शायद हर देश के लिए उनकी अलग पॉलिसी होगी लेकिन भारत के साथ गहरे द्विपक्षीय ट्रेड संबंध रखना हमारे प्रयासों के केंद्र में रहेगा. मुझे उम्‍मीद है कि अमेरिका के लोग फिर से ट्रंप को राष्‍ट्रपति के रूप में चुनेंगे.’

#News18RisingBharat: Should the world be worried about #DonaldTrump‘s second term?

“The world should be thrilled”

“Vladimir Putin didn’t take an inch of Ukraine in our watch”: Mike Pompeo (@mikepompeo), Ex-Secretary of State, USA@Zakka_Jacob @Bodhiganguli pic.twitter.com/s3Ok6Aed9g

— News18 (@CNNnews18) March 20, 2024

क्‍या ट्रंप की वापसी से दुनिया को डरन चाहिए?
राइजिंग भारत समिट के दौरान अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री पोंपियो से सवाल पूछा गया कि क्‍या ट्रंप की जनवरी 2025 में अमेरिका के राष्‍ट्रपति के रूप में वापसी से डरना चाहिए। उसपर उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दुनिया को ट्रंप को लेकर थ्रिल्‍ड (रोमांचित) होना चाहिए. उनके कार्यकाल के दौरान कितनी जंग शुरू हुई. आपको आइडिया है? जीरो. यूरोप में बड़े विवाद उनके दो साल बाद शुरू हुए. मेरे जीवन काल में सबसे ज्‍यादा डराने वाली घटना जो हुई है वो है हमास का हमला और जो ईरान के प्रशासन ने महिलाओं के साथ किया. इस तरह की चीजें ट्रंप के कार्यकाल में नहीं हुई थी. हमने शांति और सम्‍पन्‍नता स्‍थापित की. ट्रंप के आने के बाद रूस यूक्रेन की एक इंच जमीन पर भी कब्‍जा नहीं कर पाएगा.’

.

Tags: Mike Pompeo, News18 Rising India Summit, Rising Bharat Summit

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 18:43 IST

Read Full Article at Source