ठहर जाएगी उम्र की रफ्तार, बस साल में खर्च कीजिए इतने डॉलर, लंबी उम्र की गारंटी

1 week ago

Membership to help you live longer: विज्ञान भगवान तो लेकिन भगवान से कम भी नहीं. बेशक हम यह मानते हैं कि जन्म-मरन भगवान के हाथों में है लेकिन विज्ञान इस मौत को कुछ हद तक टाल भी सकता है. आज हमारे पास इतनी तरह की बीमारियों का इलाज है कि डॉक्टर मरीज को मौत के मुंह से खींच लाते हैं. ऐसे में उम्र बढ़ाने का नुस्खा भी तकरीबन वैज्ञानिकों ने बना ही लिया है. इसी कड़ी में दुनिया की सबसे बड़ी फिटनेस कंपनी इक्विनॉक्स ने एक प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसकी मदद से इंसान को हरसंभव उम्र बढ़ाने की गारंटी दे रही है. इस प्रोग्राम के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को हर दिन उम्र बढ़ाने संबंधी दवा, सलाह, फिटनेस, मोटिवेशन जैसी सेवाएं देंगी.

खर्च करना होगा इतने हजार डॉलर
सीएनबीसी की खबर के मुताबिक इस प्रोग्राम के तहत लोगों को इक्विनॉक्स कंपनी का ग्राहक बनना होगा और इसके लिए हर साल कंपनी को 40 हजार डॉलर देना होगा. यानी भारतीय रुपयों में यह करीब 33.34 लाख होता है. इस सब्सक्रिप्शन में ग्राहक को ऑवरऑल हेल्थ और जीवन को बढ़ाने और उसकी गुणवत्ता सुधार के लिए उचित सेवाएं दी जाएंगी.

क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं
इस सालाना सब्सक्रिप्शन के बदले ग्राहक को हर तरह की फिटनेस ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही अतिरिक्त पोषक तत्वों की कोचिंग दी जाएगी, पर्सनल कोच दिया जाएगा और मसाज थेरेपी भी दी जाएगी. दुनिया भर में हेल्दी रहने और लंबी उम्र तक जीने के प्रति लोगों की दिलचस्पी ने कंपनी को इस प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए प्रोत्साहित किया है. कंपनी का दावा है कि दवा, बायोटेक, फिटनेस और पोषक तत्वों की मदद से इंसान को फिट और हेल्दी रखा जा सकता है और इससे ऑवरऑल उम्र के बढ़ने की भी संभावना है. इस प्रोग्राम के तहत सप्ताह में तीन बार 60 मिनट की ट्रेनिंग टॉप लेवल के ट्रेनर की निगरानी में दी जाएगी. महीने में एक बार न्यूट्रिशनिस्ट से आधे घंटे का सेशन होगा. वही महीने में ढाई घंटे स्लीप कोच के साथ नींद की गुणवत्ता की ट्रेनिंग होगी. महीने में एक बार मसाज थेरेपी दी जाएगी.

क्या-क्या टेस्ट होंगे
इस प्रोग्राम की शुरुआत कई तरह के टेस्टों के साथ किया जाएगा. इसमें 100 तरह के बायोमार्कर की पहचान की गई है जिसके कारण हार्ट, लिवर, किडनी, मेटाबोलिक हेल्थ, इम्यून सिस्टम से संबंधित टेस्ट किए जाएंगे. इसमें कैंसर मार्कर और पोषक तत्वों से जुड़े टेस्ट भी शामिल है. ये टेस्ट साल में दो बार किए जाएंगे. ये सारे इस बात को बल देगी कि ग्राहक को आने वाले समय में कोई बीमारी नहीं हो.

इसे भी पढ़ें-इस गहरे पीले फल में बसती है सेहत की पूरी दुनिया, 7-7 बीमारियों के लिए बन जाता है काल, पौष्टिकता में भी भरमार

इसे भी पढ़ें-कान को साफ करने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है? आप भी नहीं जानते होंगे! यहां समझ लेंगे तो जिंदगी में नहीं होगी परेशानी

Tags: Health, Health News, Health tips, Lifestyle

FIRST PUBLISHED :

May 8, 2024, 10:27 IST

Read Full Article at Source