डेंगू के खतरे से बचना है तो भारत की पहली ऑटोमेटिक मच्छर भगाने वाली मशीन देगी आपको सुरक्षा

1 month ago
डेंगू के खतरे से बचना है तो भारत की पहली ऑटोमेटिक मच्छर भगाने वाली मशीन देगी आपको सुरक्षा

By: Inextlive Desk | Updated Date: Tue, 30 Jul 2024 22:01:43 (IST)

आपके घर या कॉलोनी में मच्छरों की तादाद बढ़ गई है. ऐसे में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है. वहीं अगर बच्चे छोटे हैं, तो उनको बाहर खेलने के लिए भेजने में भी डर लगता है, पर हां, कम से कम उन्हें घर के अंदर तो सुरक्षित माहौल दिया जा सकता है और इस काम में आपकी मदद करेगी मैक्सो जीनियस मशीन. इंटेलिचिप से संचालित ये मशीन आपके घर से मच्छरों का नाम-ओ-निशान मिटा देगी. कैसे, आइए जानें...

कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। यदि आप भी अपने घर में मच्‍छरों के आतंक से परेशान हैं, और कई् तरह की मच्छर भगाने वाली मशीन यूज करके देख चुके हैं तो बता दें कि मैक्सो जीनियस मशीन भारत की पहली ऑटोमैटिक मच्छर भगाने वाली मशीन है, जो इंटेलिचिप से संचालित होती है. इसमें ऐसे एक्टिव एलिमेंट्स मौजूद होते हैं, जो न सिर्फ मच्छरों के खात्मे में, बल्कि उन्हें रोकने में भी असरदार रूप से काम करते हैं.

कैसे काम करती है मैक्सो जीनियस मशीन
मैक्सो जीनियस मशीन के काम करने की बात करें, तो ये स्वचालित रूप से ऑटो प्रोटेक्ट मोड में बदल जाती है, जो नॉर्मल लेवल के मच्छरों की समस्या को भी संभालने में हेल्पफुल है. यह लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक है, क्योंकि इसमें उन्हें बार-बार मैन्युअली मोड बदलने के लिए उठना नहीं पड़ता. ये ऑटोमेटिक रूप से खुद ही मोड को चेंज कर लेता है और मच्छरों का सफाया कर देता है.

डेंगू का इलाज करें
- डेंगू बुखार के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए.
- डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा पानी और नारियल पानी पीने की सलाह दे सकते हैं.
- खाने में कीवी, पपीता, चुकंदर, अनार और हरी सब्जियां शामिल करें.
- डेंगू के गंभीर मामलों में ब्‍लड, प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन या ऑक्सीजन थेरेपी दी जा सकती है.
- जितना पॉसिबल हो सके उतना शरीर को आराम दें.

डेंगू बुखार के लक्षण

तेज बुखार और थकान
हड्डियों और जोड़ों में दर्द
नाक से खून आना
पेट दर्द, उल्टी
सांस लेने में परेशानी
यूरीन में ब्‍लड आना
प्लेटलेट्स काउंट कम होना
तेज सिददर्द

मैक्सो जीनियस के हाइलाइट्स पर एक नज

1 - मच्छरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई इसके मेजर फीचर्स में से एक है. प्लग इन करने के बाद ये मच्छरों के खिलाफ तुरंत ऑटो अटैक मोड में आकर काम शुरू करता है.
2 - इसमें मच्छरों के खिलाफ अधिकतम सुरक्षा के लिए शक्तिशाली फॉर्मूलेशन है. यह डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के खिलाफ 2 गुना सुरक्षा प्रदान करेगा.
3 - मैक्सो जीनियस घर से मच्छरों का नाम-ओ-निशान मिटाने के साथ-साथ कमरे में सुखद और शांति देने वाली सुगंध भी फैलाता है.
4 - मैक्सो जीनियस सभी मशीनों में फिट बैठता है.

डिस्क्लेमर: मशीन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अपना मोड अपने आप बदलती है

Read Full Article at Source