‘तुझे पहले भी समझाया था...’ ट्रांसपोर्टर की हत्या, बाल-बाल बचा भतीजा

2 weeks ago
ट्रांसपोर्टर के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.ट्रांसपोर्टर के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत जिले में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सोनीपत के गांव सबौली में सामने आया है. यहां पर एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले के दौरान ट्रांसपोर्टर का भतीजा बाल-बाल बच गया. चाचा-भतीजा स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली के नरेला स्थित होटल पर खाना लेने जा रहे थे.

भतीजे के बयान पर पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ट्रांसपोर्टर के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, सबौली निवासी हरीश ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चाचा अमरजीत उर्फ मोनू ट्रांसपोर्ट का काम करते थे. वह रविवार रात को अपने चाचा के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली के नरेला से खाना लेने जा रहे थे. जब वह सबौली-नरेला रोड पर गांव की फिरनी में पहुंचे तो इसी दौरान वहां कार खड़ी मिली. सडक़ किनारे खड़ी कार में गांव का गोलू और आशीष उर्फ बाली, झज्जर के गांव लडरावण का मुकेश उर्फ सीटू तथा सीटू का दोस्त बैठे थे. जब वह उनकी कार के पास से गुजरने लगे तो गोलू ने आवाज देकर उन्हें रुकवा लिया.

गोलू भी उनके चाचा अमरजीत की तरह ट्रांसपोर्ट का काम करता है. गोलू ने उन्हें रोकते ही उनके चाचा को कहा कि तू मेरे काम में ज्यादा दखल अंदाजी करता है. मैंने तुझे पहले भी समझाया था, तू अकेला ट्रांसपोर्टर बनना चाहता है. इसके बाद कार में बैठे चारों युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे और साथ ही उन्हें धमकी दी.

तीन गोलियां चलाई थीं

हरीश का कहना है कि वह अपने चाचा को वहां से लेकर वापस मुडक़र आने लगा. इसी दौरान गोलू ने अपने दोस्त सीटू को कहा कि गोली मार दे. इस दौरान सीटू ने कार से नीचे उतर कर पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. हरीश ने आरोप लगाया कि आरोपी ने तीन फायर किए और एक गोली उनके कान के पास से गई. वह बाल-बाल बच गए लेकिन चाचा की कमर के पास गोली लगी.

हरियाणाः ‘तुझे पहले भी समझाया था...’ खाना लेने जा रहे ट्रांसपोर्टर की हत्या, बाल-बाल बचा भतीजा

क्या कहती है पुलिस

युवक ने बताया कि घटना  में चाचा घायल हो गए और वह गांव के ही मोहित के साथ अपने चाचा को कार में लेकर बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और रेफर कर दिया. एक अन्य निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.सोनीपत पुलिस पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि कुंडली थाना पुलिस ने मामले में हरीश के बयान पर गोल, मुकेश उर्फ सीटू, आशीष उर्फ बाली व अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

.

Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police, Sonipat crime news, Sonipat news today

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 15:43 IST

Read Full Article at Source