...तो इसी कारण दिल्ली की जगह मुंबई में हुई चैंपिनय टीम की विक्ट्री परेड?

3 days ago

क्रिकेट की बात हो और मुंबई की चर्चा न हो, ऐसा हो नहीं सकता. टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इस वक्त मुंबई में है और लाखों की भीड़ के बीच जीत का जश्न मना रही है. इससे पहले वह गुरुवार सुबह ही विशेष विमान से स्वदेश लौटी. फिर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. अब वह क्रिकेट के दीवानों के बीच जश्न मानने मुंबई पहुंच गई है.

मुंबई में ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम से मरीन ड्राइव के रास्ते नरीमन प्वाइंट तक खुली बस में विक्ट्री परेड निकाली गई. इस दौरान पब्लिक पूरी तरह पागल हो चुकी थी. अपने चहेते क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए इस कदर भीड़ उमड़ी कि उसकी तुलना दुनिया के किसी अन्य खेल इंवेंट से करना मुश्किल था. हां, निश्चित तौर पर यूरोप और अमेरिका में फुटबॉल को लेकर वहां की जनता पागल रहती है, लेकिन भारत की इस भीड़ को देखकर उनका वह पागलपन भी बौना लगता है.

जश्न मुंबई में क्यों
खैर, हम बात कर रहे हैं आखिर इस जश्न के लिए मुंबई को क्यों चुना गया? वैसे तो इसका कोई सीधा जवाब नहीं है लेकिन हम कह सकते हैं कि इस वक्त मुंबई की भीड़ को देखर ऐसा लगता है कि देश के किसी अन्य शहर में ऐसी ही दीवानगी दिखती… ऐसा भरोसे के साथ नहीं कहा जा सकता.

देश में क्रिकेट के जन्म की बात करें तो इसकी शुरुआत कोलकाता से हुई. कोलकात में विश्व प्रसिद्ध इडेन गार्डन स्टेडियम है. इसकी स्थापना 1864 में हुई थी. दरअसल, उस वक्त से लेकर 19वीं शताब्दी की शुरुआत तक कोलकाता ब्रिटिश राज का केंद्र रहा. यहीं से क्रिकेट का भी पूरे देश में विस्तार हुआ. हालांकि, बंगाल क्रिकेट संघ की स्थापना 1928 में हुई. लेकिन, इससे पहले 1792 में कोलकाता क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई थी. यह दुनिया का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट क्लब था. फिर 10 दिसंबर 1927 में बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) की स्थापना हुई.

Tags: Icc T20 world cup, Team india

FIRST PUBLISHED :

July 4, 2024, 18:34 IST

Read Full Article at Source