दिन में 100 से अधिक बाल झड़ने लगें तो क्या होगा? नॉर्मल है या बीमारी का संकेत

2 weeks ago

Tinea Capitis On Scalp: बालों का झड़ना आमतौर पर साधारण माना जाता है. वहीं, अगर दिन में 100 से अधिक बाल झड़ने लगें तो ये आम बात नहीं है. ऐसा स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है. जी हां, इस परेशानी में बाल तेजी से झड़ जाते हैं और दाद का रूप लेने लगते हैं. इसलिए आम बोलचाल में इसे सिर का दाद कहा जाता है. लेकिन मेडिकल भाषा में इसे टीनिया कैपिटिस या स्कैल्प रिंगवॉर्म के नाम से जानते हैं. क्योंकि, इनमें टीनिया कैपिटिस और क्रेडल कैप जैसे फंगल इंफेक्शन शामिल होते हैं.

पसीना, प्रदूषण और नमी के कारण होने वाला टीनिया कैपिटिस बड़ों को ही नहीं बच्चों में भी देखी जाती है. ये इंफेक्शन कई तरह के होते हैं और शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं. इस बीमारी में स्कैल्प पर दाद गोल धब्बों की जैसा दिखता है और इसमें खुजली भी होती है. अब सवाल है कि टीनिया कैपिटिस के लक्षण क्या हैं? शरीर के किन हिस्सों कर सकती है प्रभावित और बचाव के उपाय क्या हैं? ऐसे ही सवालों के बारे में News18 को बता रहे हैं बहराइच के जनरल फिजिशियन एवं त्वचा रोग चिकित्सक डॉ. राहुल चौधरी-

टीनिया कैपिटिस के मुख्य लक्षण?

डॉ. राहुल चौधरी के मुताबिक, टीनिया कैपिटिस ज्यादातर बच्चों में देखा जाता है. यह सिर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकता है. टिनिया कैपिटिस होने पर कुछ खास लक्षण दिखते हैं. जैसे- सिर में हल्के सूजे लाल धब्बे, सिर में सूखी पपड़ीदार चकत्ते बनना, सिर में अधिक खुजली, बालों का तेजी से झड़ना और उस जगह धब्बे बनना या फिर हल्का बुखार भी हो सकता है.

स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन होने का कारण?

क्लीवलैंड की रिपोर्ट के अनुसार, तेजी से बाल झड़ने का मतलब सिर में फंगल इंफेक्शन हो सकता है. इसे टीनिया कैपिटिस (Tinea capitis) के नाम से जाता है. इसके परेशानी में सिर और बाल दोनों प्रभावित होते हैं. बच्चों को इस तरह का फंगल इंफेक्शन तब होता है, जब फंगल बच्चों के बालों की जड़ों तक पहुंच जाता है. कई बार ये फंगल इंफेक्शन की वजह से बच्चों की पलकें और आईब्रो भी इफेक्टेड हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें:  हाथ-पैरों में क्यों होने लगती है झुनझुनी? किसी विटामिन की कमी या कोई और कारण, जानें क्या कहती है मेडिकल साइंस

सिर में दाद होने पर कैसे करें बचाव?

डॉ. राहुल चौधरी के मुताबिक, यदि किसी के तेजी से बाल झड़ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. ऐसा करने से आप खुद या बच्चे को होने वाले फंगल इंफेक्शन से बचा सकते हैं. इसके अलावा, टीनिया कैपिटिस से बचने के लिए रोजाना शैंपू करें, ताकि स्कैल्प पर इंफेक्शन का ठहराव न होने पाए. बच्चों के खानपान का ख्याल रखें. क्योंकि, कमजोर इम्यूनिटी के कारण इन्हें बीमारियां जल्दी लगती हैं. बालों और स्किन को ज्यादा समय तक गीला न रहने दें. इसके अलावा जिम या बाजार से आने पर नहाएं और पालतू जानवरों के साथ खेलने के बाद अच्छे से हाथ धोएं.

ये भी पढ़ें:  तीखी तो बहुत है पर गर्मियों में सेहत के लिए वरदान है ये हरी सब्जी, डाइट में शामिल करके देखें, 5 बीमारियों का कर देगी ‘नाश’

.

Tags: Health News, Health tips, Lifestyle, Skin care

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 08:41 IST

Read Full Article at Source