दिल न दिमाग और कमाई 9 लाख, हर कोई मानता है इस 'लड़की' की बात

2 weeks ago

हाइलाइट्स

इस मॉडल को क्रिएट किया है रुबेन क्रूज ने.
सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर के तौर पर फेमस हैं.
उनकी औसत कमाई भी 2.67 लाख रुपये है.

नई दिल्‍ली. गुलाबी बालों वाली 25 साल की अइटाना (Aitana) सोशल मीडिया की सनसनी बन चुकी है. उसकी बातों को न सिर्फ लोग सुनते हैं, बल्कि उस पर अमल भी करते हैं. स्‍पेन की इस मॉडल के दीवाने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी हैं. कहा तो यह भी जाता है कि इस लड़की के अंदर न तो दिल है और न ही दिमाग, फिर भी यह लोगों को अपनी आकर्षक अदाओं और सॉलिड बातों से खींच ही लेती है. इसकी हर महीने की कमाई भी 9 लाख रुपये के करीब है, जो किसी प्रोफेशनल से भी कहीं ज्‍यादा हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्‍पेन की पहली एआई मॉडल की. इस मॉडल को क्रिएट किया है रुबेन क्रूज ने और सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंशर के तौर पर पेश किया है. ब्रांड एंडोर्समेंट, एडवरटाइज के जरिये अइटाना हर महीने 10 हजार यूरो करीब 9 लाख रुपये कमाती हैं. उनकी औसत कमाई भी 2.67 लाख रुपये है.

ये भी पढ़ें – मात्र ₹13,710 में करें काशी, प्रयागराज से लेकर रामलला तक के दर्शन, IRCTC लेकर आया 8 दिनों का टूर पैकेज, जानिए बुकिंग डिटेल

एक विज्ञापन के 1 लाख
अइटाना सोशल मीडिया पर हर विज्ञान के लिए 1000 यूरो यानी करीब 1 लाख रुपये वसूलती हैं. वह स्‍पोटर्स सप्‍लीमेंट का भी विज्ञापन करती हैं. विज्ञापनों के अलावा अइटाना अपनी दिलकश तस्‍वीरों को पोस्‍ट करके भी लाखों की कमाई करती हैं. Fanvue प्‍लेटफॉर्म पर अइटाना के काफी फॉलोअर हैं और वहां पर अपनी तस्‍वीरें पोस्‍ट करके भी काफी कमाई कर लेती हैं.

सेलिब्रिटी देते हैं साथ चलने का ऑफर
अइटाना के इंस्‍टाग्राम पर करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं और उनकी फोटो पर हजारों व्‍यूज और कमेंट्स आते हैं. कुछ लोगों को तो लगता है कि अइटाना रियल पर्सन हैं और शायद वह एक्‍टर भी हैं. इसी सोच के साथ कुछ लोग उसे साथ बाहर चलने का ऑफर भी देते हैं. अइटाना को बनाने वाले क्रूड ने बताया कि एक दिन तो हद हो गई जब एक जाने-माने लैटिन अमेरिकी एक्‍टर ने मैसेज कर एआई मॉडल को साथ बाहर चलने का ऑफर दिया. इस एक्‍टर के 50 लाख फॉलोअर हैं और कई टीवी सीरीज में काम भी कर चुके हैं.

मुश्किल के दौर में आया आइडिया
क्रूज का कहना है कि अइटाना को गढ़ने का आइडिया मुश्किलों से घिरे होने पर आया. हमारा कोई भी प्रोजेक्‍ट चल नहीं रहा था और रियल इंफ्लूएंशर से काम नहीं बन रहा था. इसके बाद एआई वर्जन बनाने का जुगाड़ आया. अइटाना ने रियलिटी और फैंटेसी के बीच की लाइन को ही धुंधला कर दिया है. उसका काम बिलकुल रियल लाइफ की तरह दिखता है और वर्चुअल दुनिया में बैठकर रियल लाइफ के लोगों को इंस्‍पायर करती है.

.

Tags: Artificial Intelligence, Business news in hindi, Global health, Social media, Social media influencers

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 12:53 IST

Read Full Article at Source