दिल्‍ली में निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिरी, मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

दिल्ली-एनसीआर

/

दिल्‍ली में निर्माणाधीन इमारत भरभरा कर गिरी, मलबे में दबने से 2 लोगों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल

दिल्‍ली में एक दो मंजिला इमारत के जमींदोज होने से दो लोगों की मौत हो गई. (ANI)

दिल्‍ली में एक दो मंजिला इमारत के जमींदोज होने से दो लोगों की मौत हो गई. (ANI)

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. निर्माणाधी पुरानी इमारत अचानक से भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल शख्‍स को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्‍ली पुलिस ने बताया कि मकान के जमींदोज होने की घटना आधी रात के बाद तकरीबन 2:16 बजे हुई. रात में हादसा होने की वजह से स्‍थानीय लोगों को शुरुआत में कुछ समझ नहीं आया, फिर उन्‍हें पता चला कि एक मकान भरभरा कर गिर गया है. हादसे की सूचना तत्‍काल पुलिस को दी गई. इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया.

जानकारी के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके के कबीर नगर में एक इमारत के ढहने से 2 लोगों की दबकर मौत हो गई. इस हादसे में एक के घायल होने की भी सूचना है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक देर रात को लगभग सुबह 2:16 बजे 2 मंजिला पुरानी निर्माणाधीन इमारत के ढहने की सूचना मिली. पहली मंजिल पर कोई नहीं रहता था. ग्राउंड फ्लोर पर जींस कटिंग का काम चल रहा था. मलबे में 3 मजदूर दबे हुए थे. पुलिस ने बताया कि तीनों को बाहर निकाल लिया गया. हादसे में घायल दो शख्‍स को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है और उसका जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इमारत के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में हुई है. उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

.

Tags: Building collapsed news, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

March 21, 2024, 07:19 IST

Read Full Article at Source