दिल्‍ली मेट्रो में गर्लफ्रेंड से गप्‍पें मारना पड़ सकता है भारी! जान लें..

1 month ago

दिल्‍ली मेट्रो में जान लें पेनल्‍टी के नियम...

दिल्‍ली मेट्रो में जान लें पेनल्‍टी के नियम...

दिल्‍ली मेट्रो में एक ही स्‍टेशन पर 20 मिनट से ज्‍यादा रुकने पर पेनल्‍टी देनी पड़ती है. यह जुर्माना भी कैश में देना होत ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 20, 2024, 17:34 ISTEditor picture

Delhi metro penalty: दिल्‍ली मेट्रो में लाखों की संख्‍या में लोग रोजाना सफर करते हैं. यही वजह है कि ट्रेनें से लेकर मेट्रो स्‍टेशनों पर बहुत ज्‍यादा भीड़ देखने को मिलती है. हालांकि कुछ लोग मेट्रो ट्रेनों या मेट्रो स्‍टेशनों पर बैठकर अपने सगे-संबंधियों, दोस्‍तों का इंतजार करते हैं या उनके साथ बैठकर गप्‍पें मारने लग जाते हैं. कई बार स्‍टेशनों पर मौजूद फूड आउटलेट्स में बैठकर कुछ खाने में भी घंटों लगा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप मेट्रो गेट से स्‍टेशन के अंदर एंट्री कर चुके हैं, और अंदर पहुंचकर भूल चुके हैं कि आपको कहीं जाना है तो पक्‍का आपकी जेब ढीली हो सकती है.

मेट्रो स्‍टेशनों पर बैठकर बतियाने वालों के लिए दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से लिमिटेशंस तय की गई हैं. साथ ही पेनल्‍टी चार्ज करने का भी नियम बनाया गया है. कई बार लोग जानकारी के अभाव में मेट्रो स्‍टेशन पर बने कस्‍टमर केयर सेंटर पर पैनल्‍टी को लेकर झगड़ा भी करते हैं. आइए जान लीजिए क्‍या है मेट्रो की पॉलिसी..

दिल्‍ली मेट्रो के नियमानुसार एक ही स्‍टेशन पर 20 मिनट से ज्‍यादा रुकने पर आपको पेनल्‍टी देनी पड़ेगी. फिर चाहे आप किसी का इंतजार कर रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं, मेट्रो स्‍टेशन के अंदर बने किसी फूड आउटलेट में बैठकर व्‍यजनों का लुत्‍फ उठा रहे हो. वहीं अलग-अलग स्‍टेशनों पर 170 मिनट से ज्‍यादा समय लगने पर 10 रुपये से लेकर अधिकतम 50 रुपये पैनल्‍टी के रूप में देने पड़ सकते हैं.

बता दें कि पैनल्‍टी का यह पैसा मेट्रो स्‍टेशनों पर एक्जिट गेट न खुलने पर कैश में देने पड़ते हैं. निवेदन करने के बाद भी आपके स्‍मार्ट कार्ड से पेनल्‍टी का पैसा नहीं काटा जाता है. आपको हर हालत में नकद रुपया ही देना होगा.

ऐसे में आगे से मेट्रो ट्रेनों में सफर करें तो याद रखें कि मेट्रो स्‍टेशन के अंदर आपका जर्नी टाइम न बढ़े. एक ही स्‍टेशन पर आप 20 मिनट से ज्‍यादा न रुकें नहीं तो पैसा देना पड़ेगा.

.

Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 17:34 IST

Read Full Article at Source