दिल्ली: भीषण गर्मी से मिली राहत, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

1 week ago

नई दिल्ली. भारत मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान है. विभाग ने बताया कि सापेक्षिक आर्द्रता 27 प्रतिशत से 54 प्रतिशत के बीच रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिन में आसमान साफ रहने और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.

MP Board Result: इंतजार हुआ खत्म! आज जारी होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, फॉलो करें ये स्टेप्स

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया, ‘आने वाले दिनों में लू चलने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन अगले तीन से चार दिनों में दिल्ली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.’

श्रीवास्तव ने कहा कि नया पश्चिमी विक्षोभ (डब्ल्यूडी) उत्तर पश्चिम भारत के करीब पहुंचेगा लेकिन इसका राजधानी पर कोई असर नहीं होगा. इसलिए, आने वाले सप्ताह में दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और बारिश की भी कोई भविष्यवाणी नहीं है.

 भीषण गर्मी से मिली राहत, अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, होने वाली है बारिश?

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 14 अप्रैल को 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में यह 43.5 डिग्री सेल्सियस था. 2021 में उच्चतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस और 2020 में 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आंकड़ों के अनुसार, इस गर्मी के मौसम में अब तक का उच्चतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो 20 अप्रैल को दर्ज किया गया था.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 03:28 IST

Read Full Article at Source