दिल्ली में कैंडिडेट नहीं बदले जाएंगे, लवली के इस्तीफे पर कांग्रेस ने क्या कहा

2 weeks ago

नई दिल्ली. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद पार्टी में खलबली मची हुई है. बताया जा रहा है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ हुए गठबंधन के अलावा उम्मीदवारों के चयन को लेकर नाराज चल रहे थे. यही बात उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज गए अपने पत्र में भी कही है. इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि लवली ने इस्तीफा क्यों दिया.

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं मालूम कि अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफा बीजेपी के दबाव में दिया या इसके पीछे कोई और वजह रही. लेकिन दिल्ली में उम्मीदवार नहीं बदले जाएंगे और प्रदेश अध्यक्ष का चार्ज लोकसभा चुनावों के लिए किसी और को दिया जाएगा.” बावरिया ने आगे कहा, “जग में मैं सबसे बुरा सही, लेकिन पार्टी हित में जो मेरी बुद्धि सही कहती है वो करता हूं और वही अध्यक्ष को करने को कहता हूं. दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर जो भी फैसले हुए लवली उसका हिस्सा थे.”

.

Tags: Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

April 28, 2024, 15:39 IST

Read Full Article at Source