नालंदा से शादी समारोह में भाग लेने पटना आ रहे थे 2 युवक, सड़क हादसे में मौत

1 week ago

पटना. राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सर्फाबाद इलाके में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना अहले सुबह की बताई जाती है.

मृतकों की पहचान नालंदा जिले के थरथरी थानाक्षेत्र के मेहतरमा गांव निवासी वीर मनी जमादार के 28 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, वहीं दूसरे मृतक की पहचान उसी गांव के रहने वाले संतोष कुमार के 25 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अंकित कुमार और आशुतोष कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने नालंदा से गौरीचक थानाक्षेत्र के बेलदारी टोला जा रहे थे.

इसी दौरान गौरीचक थानाक्षेत्र के सर्फाबाद के समीप सड़क से गुजर रही एक बड़ी गाड़ी द्वारा चकमा दिए जाने पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बड़े गड्ढे में जा पलटा, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के संबंधी लाल साव प्रसाद और गौरीचक थाना के पुलिसकर्मी रामस्वरथ पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए मौत का कारण सड़क दुर्घटना बताया है. एक साथ गांव के दो युवकों की हुई मौत से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

.

Tags: Bihar News, Patna City, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

April 18, 2024, 20:38 IST

Read Full Article at Source