नीट परीक्षा डेट क्यों बदल दी गई? RTI में हुआ खुलासा, अब जून में होगा एग्जाम

2 weeks ago

नई दिल्ली (NEET PG 2024 Preponed). भारतीय मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट परीक्षा यूजी व पीजी, दोनों स्तरों पर होती है. नीट पीजी परीक्षा 07 जुलाई, 2024 को प्रस्तावित थी. लेकिन किन्हीं कारणों से इसे प्रीपोन कर दिया गया. नीट पीजी 2024 परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी. डॉ. विवेक पांडे ने एक आरटीआई फाइल कर एमएनसी से इसकी वजह पूछी थी.

नीट पीजी परीक्षा को प्रीपोन करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया था (Medical Entrance Exam). इस साल नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में थे. कोई इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ रहा था तो कोई किसी और चीज से. हालांकि अब आरटीआई में नीट पीजी परीक्षा डेट प्रीपोन होने की वजह स्पष्ट हो गई है. सिर्फ इतना ही नहीं, नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट पीजी 2024 के टेंटेटिव काउंसलिंग शेड्यूल की जानकारी भी दी है.

NEET PG 2024 Date: क्यों बदली गई नीट पीजी 2024 परीक्षा डेट?
एनएमसी ने नीट पीजी 2024 परीक्षा डेट बदलने के पीछे बड़ी वजह बताई है. एनएमसी से जुड़े अधिकारियों ने डॉ. विवेक पांडे द्वारा दायर की गई आरटीआई का जवाब दिया है. उनका कहना है कि 07 जुलाई को रथ यात्रा होने की वजह से यह फैसला लिया गया है. दरअसल, 07 जुलाई, 2024 को श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी (Rath Yatra 2024 Date). इससे नीट पीजी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परेशानी हो सकती है.

NEET PG 2024 Schedule: नोट करें नीट पीजी 2024 शेड्यूल
नीट पीजी परीक्षा 2024 देने से पहले उसके टेंटेटिव शेड्यूल की जानकारी होना जरूरी है. इससे आप मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं. जानिए साल 2024 में मेडिकल के पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम का पूरा शेड्यूल क्या है-

नीट पीजी 2024 परीक्षा डेट (NEET PG 2024 Date) – 23 जून, 2024

नीट पीजी 2024 रिजल्ट डेट (NEET PG 2024 Result) – 15 जुलाई, 2024 तक संभावित

नीट पीजी 2024 सीट मैट्रिक्स (NEET PG 2024 Seat Matrix) – 31 जुलाई, 2024

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग (NEET PG 2024 Counselling) – 5 अगस्त से 15 अक्टूबर, 2024

नीट पीजी 2024 नए सत्र की शुरुआत – 16 सितंबर, 2024

नीट पीजी 2024 मेडिकल कॉलेज जॉइन करने की अंतिम तिथि (Medical College Admission 2024) – 21 अक्टूबर, 2024

ये भी पढ़ें:
KVS में बच्चे को एडमिशन मिला या नहीं? आज आएगा लॉटरी रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CONFIRM! कुछ घंटों में जारी होगा हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट

.

Tags: Entrance exams, NEET, Neet exam, State Medical College

FIRST PUBLISHED :

April 29, 2024, 12:21 IST

Read Full Article at Source