नीट यूजी रिजल्ट कब आएगा? पेपर लीक होने से परेशान हैं परीक्षार्थी, जानें अपडेट

1 week ago

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Result). भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए नीट परीक्षा पास करना अनिवार्य है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. इस साल 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. नीट यूजी 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स exams.nta.ac.in/NEET पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी पेपर लीक की खबर बाहर आने के बाद से परीक्षार्थी संशय की स्थिति में हैं.

एनटीए ने कई महीनों पहले नीट यूजी एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया था. एनटीए नीट परीक्षा शेड्यूल 2024 के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट 14 जून, 2024 को जारी कर दिया जाएगा (NEET UG Result 2024). लेकिन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का पेपर लीक हो जाने की वजह से स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में हैं. बड़ी संख्या में लोगों को लग रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की तरह नीट यूजी परीक्षा को भी रद्द कर देना चाहिए. जानिए नीट यूजी परीक्षा पर क्या अपडेट है.

NEET UG 2024 Answer Key: नीट यूजी आंसर की कब आएगी?
नीट यूजी परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस पर ऑफिशियली कोई भी बयान नहीं आया है. नीट यूजी 2024 रिजल्ट से पहले एनटीए नीट आंसर की जारी करेगा. पिछले साल का ट्रेंड देखें तो नीट यूजी आंसर की जून के पहले हफ्ते में रिलीज की जाएगी. इसका नोटिफिकेशन exams.nta.ac.in/NEET पर दिया जाएगा. नीट आंसर की से पहले एनटीए नीट रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए लॉगिन करके नीट यूजी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET UG Answer Key 2024: आपत्तियों पर होगा विचार
नीट यूजी रिस्पॉन्स शीट के जरिए उम्मीदवार अपने जवाबों का मिलान कर सकते हैं (NEET UG Response Sheet). इससे संभावित रिजल्ट का अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी. अगर उसमें किसी सवाल का जवाब गलत लगे तो अभ्यर्थी उस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. एनटीए सभी आपत्तियों पर विचार करेगा. फिर नीट यूजी फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. उसके आधार पर ही नीट यूजी रिजल्ट 2024 तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
CUET एडमिट कार्ड कब आएगा? प्रवेश परीक्षा से पहले जानें 10 जरूरी बातें

जन्म से नेत्रहीन, 12वीं में 98%, MIT से पढ़ाई, 500 करोड़ी कंपनी के हैं मालिक

Tags: Entrance exams, NEET, Neet exam, Paper Leak

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 15:48 IST

Read Full Article at Source