नीयत सही तो काम सही, हमें राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ आगे चलना है- पीएम मोदी

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

राइजिंग भारत में बोले पीएम मोदी- नीयत सही तो काम सही, हमें राष्ट्र प्रथम की सोच के साथ आगे चलना है

राइजिंग इंडिया समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए.

राइजिंग इंडिया समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहले राष्ट्र की नीति के अमल में लाने से सभी काम बनते चले गए हैं. न्यूज 18 के राइजिंग भारत के मंच पर उन्होंने कहा कि हम दुनिया के सबसे युवा देश हैं. एक समय में हम ज्ञान में, विज्ञान में सबसे आगे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई वजह नहीं है कि भारत किसी भी देश से पीछे रहे. बस हमें नेशन फर्स्ट की नीयत के साथ चलना है.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश में कोई कमी नहीं है, कि उसकी पहचान एक गरीब देश के रूप में हो. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से जो सिस्टम बना उसमें बदलाव लाना इतना आसान नहीं था, लेकिन यह सब हुआ और हम सब भारतीयों ने मिलकर यह काम किया है. आज हम विकसित भारत की बात कर रहे हैं, आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हमारे यहां सरकारों में ब्यूरोक्रेसी में काम कैसे होता रहा है. फिर वो एक फैक्टर क्या था, जिसकी वजह से यह सब बदलाव आया है. वो एक फैक्टर है नीयत. नीयत सही तो काम सही. और नीयत कौन-सी? नेशन फर्स्ट की नीयत.

.

Tags: BJP, Narendra modi, PM Modi, Rising Bharat Summit

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 20:56 IST

Read Full Article at Source