पति से थीं बहुत दूर, अदालत से बुशरा बीबी ने की ऐसी मांग... आ गईं इमरान के पास

1 week ago

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी हाईकोर्ट के एक आदेश की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी के बीच दूरी कम हो गई है. जी हां, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को उनके निजी आवास (जिसे जेल घोषित किया गया था) से अदियाला जेल में ट्रांसफर कर दिया है. इमरान खान भी अदियाला जेल में ही बंद हैं. खुद बुशरा ने इसी जेल में भेजे जाने की मांग की थी. इससे पहले 49 वर्षीय बुशरा बीबी को दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद इस्लामाबाद के उपनगरीय इलाके में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक की हवेली बनिगाला में कैद किया गया था, जबकि 71 वर्षीय इमरान खान को रावलपिंडी में उच्च सुरक्षा वाली अदियाला जेल में रखा गया था.

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने अदियाला जेल में भेजे जाने की मांग करते हुए खुद को बनिगाला में रखने के फैसले के खिलाफ इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) में याचिका दायर की थी. न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब ने पिछले सप्ताह मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. हालांकि, बुधवार को कोर्ट ने बुशरा बीबी की मांग मान ली और उन्हें अदियाला जेल में ट्रांसफर कर दिया.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में घोषित बनिगाला उप-जेल को खत्म कर दिया और बुशरा बीबी को अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया. बीबी को एक अन्य मामले में सुनवाई के लिए बुधवार को अदियाला जेल ले जाया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि उन्हें कब स्थानांतरित किया जाएगा. इस्लामाबाद जवाबदेही अदालत द्वारा तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में बुशराब बीबी और इमरान खान को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद बुशरा बीबी को इस साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में उनकी सजा को इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा निलंबित कर दिया गया था. बुशरा बीबी जहां ‘गैर-इस्लामिक’ विवाह मामले में हिरासत में हैं, जबकि इमरान खान अन्य मामलों में जेल में बंद हैं.

पति से थीं बहुत दूर, अदालत से बुशरा बीबी ने की ऐसी मांग... एक झटके में आ गईं इमरान खान के 'पास'

इस्सामाबाद हाईकोर्ट यह फैसला बुशरा बीबी और उनके पति इमरान खान के लिए एक जीत के रूप में आया है, जिन्होंने पाकिस्तान की उच्च अदालतों में अपने खिलाफ विभिन्न मामलों को चुनौती दी है. अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव में सत्ता से हटने के बाद से क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को सिफर (गुप्त राजनयिक संचार) मामले सहित कम से कम चार मामलों में दोषी ठहराया गया है.

Tags: Imran khan, Imran Khan Arrest, Imran khan news, Pakistan news

FIRST PUBLISHED :

May 8, 2024, 14:30 IST

Read Full Article at Source