पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

2 weeks ago

WBBSE 10th Madhyamik Result 2024 DECLARED: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने आज यानी 2 मई को कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा बोर्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की है. WBBSE रिजल्ट ऑनलाइन जारी किए गए हैं.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://wbbse.wb.gov.in/Web/Home के माध्यम से पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक का अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते है. स्कूलों को उसी दिन सुबह 10 बजे बोर्ड के संबंधित कैंप ऑफिस से मार्कशीट और सर्टिफिकेट मिल जाएंगे. इस साल, WBBBSE बोर्ड 10वीं की फाइनल परीक्षा 2 से 12 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 8 लाख छात्र शामिल हुए थे.

WBBSE West Bengal Board Madhyamik Result 2024 ऐसे करें चेक
पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां WBBSE West Bengal Board Madhyamik Result 2024 लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

WBBSE 10th Madhyamik Result 2024 मोबाइल ऐप से करें चेक
पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट कुछ मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा. माध्यमिक रिजल्ट के लिए उपलब्ध मोबाइल ऐप की लिस्ट इस प्रकार है:
Google Play Store से “Madhyamik Result 2024”
Google Play Store से “Madhyamik Result”, या iresults.net/wbbse-app/ पर जाएं
Google Play Store से “FASTRESULT”

WBBSE 10th Madhyamik Result 2024 इन वेबसाइटों के जरिए भी करें चेक
wbbse.wb.gov.in
wbresults.nic.in

WBBSE 10th Madhyamik Result 2024 बिना इंटरनेट के ऐसे देखें
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर कई बार सर्वर पर लोड होने की वजह से साइट स्लो हो जाता है या कई दफा क्रैश भी हो जाता है. ऐसे में छात्रों को रिजल्ट देखने समस्या होती है. इस समस्या से बचने के लिए छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को WB 10[रोल नंबर] टाइप करना होगा. इसके बाद SMS को 56263 या 56070 पर भेज दें.

.

Tags: Board result, West bengal board result

FIRST PUBLISHED :

May 2, 2024, 09:08 IST

Read Full Article at Source