पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक 

1 week ago

WBCHSE West Bengal Board HS Result 2024 DECLARED: पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने आज उच्च माध्यमिक (HS) यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. स्कूल द्वारा 10 मई से मूल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे.

इसके अलावा जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक https://wbchse.wb.gov.in/home/ के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. WBCHSE ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 16 से 29 फरवरी तक आयोजित की थी. यह परीक्षा सुबह की पाली में यानी सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई थी.

वर्ष 2023 में पास प्रतिशत 89.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था. कुल 8,52,444 छात्रों ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए नामांकन किया था, जिसमें से कुल 8,24,891 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे. इसमें से कुल 7,37,807 छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की थी. लड़कों में पास प्रतिशत 91.86 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि लड़कियों में यह 87.26 प्रतिशत रहा था.

WBCHSE West Bengal Board HS Result 2024 ऐसे करें चेक
WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ‘उच्च माध्यमिक रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, संबंधित फ़ील्ड आदि दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.

WBCHSE West Bengal Board HS Result 2024 मोबाइल ऐप से करें चेक
पश्चिम बंगाल HS रिजल्ट कुछ मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा. उच्च माध्यमिक रिजल्ट के लिए उपलब्ध मोबाइल ऐप की लिस्ट इस प्रकार है:
Google Play Store से “Exametc.com”
Google Play Store से “माध्यमिक परिणाम 2023”
Google Play Store से “माध्यमिक परिणाम”, या iresults.net/wbbse-app/ पर जाएं
Google Play Store से “FASTRESULT”

पिछले साल, दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन विद्यालय के सुभ्रांगसु सरदार ने 500 में से 496 अंक (99.2 प्रतिशत) हासिल करके परीक्षा में टॉप किया था.

ये भी पढ़ें…
सेंट्रल बैंक में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, बढ़िया है सैलरी

Tags: West bengal board result

FIRST PUBLISHED :

May 8, 2024, 13:20 IST

Read Full Article at Source