पीएम मोदी ने बताया क्या है राइजिंग भारत, जानें स्पष्ट और सटीक, न रहे कन्फ्यूजन

1 month ago

home

/

photo gallery

/

nation

/

पीएम मोदी ने बताया क्या है राइजिंग भारत, जानें स्पष्ट और सटीक, ताकि न रहे कोई कन्फ्यूजन

rising bharat summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मार्च दिन मंगलवार को राइजिंग भारत समिट 2024 में राइजिंग भारत की अवधारणा के बारे में बताया. उन्होंने अपने संबोधन में 2014 के बाद से बदले भारत की तस्वीर पेश की. आइए पीएम मोदी से जानते है ​क्या है राइजिंग भारत?

News18 हिंदीLast Updated :March 21, 2024, 02:23 ISTEditor pictureWritten by
  कार्तिकेय तिवारी

01

news18

पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के सरगना हों या विकास और शांति की चाहत रखने वाले देश हों, सबने राइजिंग भारत अनुभव किया है. यह नया भारत आतंक के जख्‍म को नहीं सहता है, बल्कि आतंक के जख्‍म देने वालों को पूरी ताकत से सबक भी सिखाता है.

02

news18

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सुरक्षित राष्‍ट्र ही एक विकसित राष्‍ट्र का आधार होता है और आज यही भारत की पहचान है और यही राइजिंग भारत है.

03

news18

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद से भारत की साख बढ़ी है. जिस देश की साख गिर रही हो, उस देश के लोगों का स्‍वाभिमान भी ऊंचा नहीं रह सकता है.

04

news18

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का कांफिडेस लेबल हर भारतीय की बातों में झलकता है. हम विकसित भारत की बात कर रहे हैं. आज हम आत्‍मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं. लोग चाहे विपक्ष में हों, देश के भीतर हों या देश के बाहर हों, सब भारत की उपलब्धियां देख रहे हैं.

05

news18

उन्होंने बताया कि सिर्फ 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया, भारत 11वें नंबर से 5 पांचवे नंबर की इकॉनोमी बन गया. फॉरेक्‍स‍ रिजर्व बढ़कर के 700 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया. भारत का एक्‍सपोर्ट 700 बिलियन डॉलर पार कर गई है.

06

news18

पीएम मोदी ने कहा, मेरे देश में कोई कमी नहीं है कि उसकी पहचान गरीब देश के रूप में हो. हम दुनिया के सबसे युवा देश हैं. दुनिया की कोई वजह नहीं है कि भारत किसी भी देश से पीछे रहे. बस हमें नेशन फर्स्‍ट की नीयत के साथ आगे चलना है.

07

news18

करप्‍शन पर कार्रवाई, यह मेरा कमिटमेंट है. हमने सरकारी दफ्तरों को सत्ता की बजाय सेवा का केंद्र बनाया. आज हमारी सरकार में गरीब को वन नेशन वन राशन कार्ड मिला है. हमारी सरकार गरीब के खाते का पूरा का पूरा राशन मुफ्त दे रही है.

Read Full Article at Source