पीठ में दर्द को न लें हल्के में, किडनी में कैंसर का हो सकता है संकेत

1 week ago

पीठ में दर्द को न लें हल्के में, किडनी में कैंसर का हो सकता है संकेत, स्मोकिंग करने वालों को ज्यादा खतरा, जानें लक्षण

होम

/

न्यूज

/

delhi

/

पीठ में दर्द को न लें हल्के में, किडनी में कैंसर का हो सकता है संकेत, स्मोकिंग करने वालों को ज्यादा खतरा, जानें लक्षण

Symptoms of Kidney Cancer: किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. यह हमारे शरीर से टॉक्सिन को निकालती है. यह शरीर में तरल पदार्थों को बैलेंस करती है और खून में जितनी गंदगी होती है उसे पेशाब के रास्ते बाहर निकला देती है. लेकिन खराब लाइफस्टाइल औऱ कई सारे कारणों की वजह से किडनी कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसलिए हमें सतर्क होने की जरूरत है. दरअसल, किडनी कैंसर को रीनल सेल कार्सिनोमा कहते हैं. मायो क्लिनिक के मुताबिक खराब लाइफस्टाइल जल्दी-जल्दी सीटी स्कैन कराने से भी किडनी कैंसर हो सकता है. आइए जानते हैं कि किडनी कैंसर का खतरा किन लोगों को ज्यादा है और इसके क्या-क्या लक्षण हैं.

किडनी कैंसर के लक्षण
मायो क्लिनिक के मुताबिक अगर पेशाब में खून आए और यह पिंक, रेड या कोला कलर का हो तो यह किडनी कैंसर के संकेत हो सकते हैं. पेशाब लाल होने से हर कोई घबरा जाता है और डॉक्टर के पास जाते ही हैं लेकिन कई लोग अक्सर पीठ दर्द से परेशान रहते हैं. पीठ दर्द को आमतौर पर लोग मामूली ही समझते हैं लेकिन याद रहे यदि पीठ दर्द लगातार हो रहा है और इसके साथ कुछ और लक्षण हैं तो यह किडनी कैंसर के संकेत हैं. इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर के पास जाएं. वहीं किडनी कैंसर में अचानक वजन कम होने लगता है और हमेशा थकान और कमजोरी रहती है. इसके अलावा बुखार भी रहता है. इसलिए अगर ये सब लक्षण है और एक साथ है तो इसे अवश्य डॉक्टर से संपर्क करें.

किसे है किडनी कैंसर का ज्यादा खतरा
मायो क्लिनिक के मुताबिक जो लोग लोग ज्यादा सिगरेट-शराब का सेवन करते हैं उन्हें किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. इसके अलावा मोटापा भी इस कारण को और अधिक बढ़ा देता है. इन सबके अलावा हाई ब्लड प्रेशर और ज्यादा उम्र भी किडनी कैंसर के जोखिम को बढ़ा देता है. इन सबके अलावा जिन लोगों के परिवार में पहले किडनी कैंसर के मामले होते हैं, उन्हें भी इसका खतरा ज्यादा रहता है.

इसे भी पढ़िए-कब्ज कितनी भी पुरानी क्यों न हो, HMF का नियम अपनाइए, एक सप्ताह के अंदर हर मुश्किल हो जाएगा आसान

इसे भी पढ़िए-खेल-कूद और भागदौड़ में रहना है आगे तो इस सिंपल डाइट को करें फॉलो, अपने आप आएगी भरपूर ताकत

.

Tags: Health, Health tips, Kidney, Lifestyle

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 08:49 IST

Read Full Article at Source