पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, Air Force काफिले पर हमले से लिंक

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, Air Foce काफिले पर हमले से लिंक, क्या है अपडेट

सेना और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू. सेना और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू.

Terrorist Encounter In Poonch: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ पुंछ के सुरनकोट इलाके के सनाई-टॉप वाले इलाके हो रही है. यहां पर शनिवार को एयरफोर्स के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों के छिपे होने की संभावना है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ दोपहर को 4 बजकर 33 मिनट शुरू हुई, जिसके बाद से दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है. जानकारी मिलने तक अभी तक किसी भी आतंकी के मरने की खबर नहीं मिली है. वहीं आतंकवादी ग्रुप हो सकता है, जिसने शनिवार को एयरफोर्स के काफिले पर हमला किया था.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक वाहन सहित सुरक्षाबलों के काफिले पर गोलीबारी की थी, जिसमें इस हमले में पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से 1 जवान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था. यह हमला शाम को शशिधर के पास हुआ जब सुरक्षाबलों के वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहे थे.

सेना के अधिकारियों ने हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना व्यापक तलाशी अभियान चला रही थी. रविवार को कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पुलिस और सेना को शक था आतंकवादी हमले के बाद जंगल में भाग गए थे.

Tags: Jammu kashmir, Jammu Kashmir Terrorist, Poonch encounter

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 17:34 IST

Read Full Article at Source