फूलने लगे मालदीव के हाथ-पांव, भारतीयों से की घूमने आने की अपील

1 week ago

फूलने लगे मालदीव के हाथ-पांव, भारतीयों से की घूमने आने की अपील, कहा- पर्यटन से चलती है हमारी इकोनॉमी

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

दुनिया

/

फूलने लगे मालदीव के हाथ-पांव, भारतीयों से की घूमने आने की अपील, कहा- पर्यटन से चलती है हमारी इकोनॉमी

नई दिल्ली. भारत और मालदीव के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच मालदीव के पर्यटन मंत्री ने सोमवार को भारतीयों से आग्रह किया कि वे पर्यटन पर निर्भर उनके देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दें. मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल ने यहां ‘पीटीआई वीडियो’ के साथ एक साक्षात्कार में मालदीव और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एक इतिहास है. हमारी नवनिर्वाचित सरकार भी मिलकर (भारत के साथ) काम करना चाहती है. हम हमेशा शांति और मैत्रीपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देते हैं. हमारे लोग और सरकार आने वाले भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. पर्यटन मंत्री के तौर पर मैं भारतीयों से कहना चाहता हूं कि कृपया मालदीव के पर्यटन का हिस्सा बनें. हमारी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर करती है.’’

ये भी पढ़ें- फेक वीडियो में डांस करते दिखे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम ने की तारीफ, वीडियो भी कर दिया शेयर

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह जनवरी को ‘एक्स’ पर लक्षद्वीप की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा की थीं जिस पर मालदीव के तीन मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर भारत और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की.

इस घटना को लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई और लोगों ने सोशल मीडिया में मालदीव का बहिष्कार करने और पर्यटन के लिए वहां नहीं जाने की बात की. सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल के पहले चार महीनों की तुलना में इस साल के पहले चार महीनों में भारत से मालदीव पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में 42 प्रतिशत की कमी आई है.

Tags: Hindi news, Maldives, Tourism

FIRST PUBLISHED :

May 7, 2024, 03:11 IST

Read Full Article at Source