फेक वीडियो में डांस करते दिखे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम ने तारीफ

1 week ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डांस करते दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो की तारीफ की और कहा कि चुनाव की गहमा-गहमी के बीच ऐसे वीडियो चेहरे पर मुस्कान लाते हैं. यह वीडियो ‘एथीस्ट कृष्णा’ आईडी से पोस्ट किया गया है और इसमें लिखा है, ‘‘यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि ‘‘द डिक्टेटर’’ मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं करेंगे.’’

प्रधानमंत्री ने इसे दोबारा पोस्ट करते कहा, ‘‘आप सभी की तरह मुझे भी खुद को नृत्य करते हुए देखकर आनंद आया. चुनाव की गहमा-गहमी के बीच इस प्रकार की रचनात्मकता वास्तव में आनंददायक है.’’ पीएम मोदी की प्रतिक्रिया उसी स्पूफ वीडियो के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नाचते हुए दिखाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का स्पूफ वीडियो वायरल होने के बाद कोलकाता पुलिस ने एक सोशल मीडिया यूजर से उनकी पहचान उजागर करने की मांग की. राज्य पुलिस ने कहा कि अनुपालन में विफलता के परिणामस्वरूप आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 42 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है. बीजेपी ने कोलकाता पुलिस की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि राज्य पुलिस के पास “ममता बनर्जी के डोरमैट की तरह काम करने के बजाय अधिक महत्वपूर्ण मुद्दे हैं”.

Posting this video cuz I know that ‘THE DICTATOR’ is not going to get me arrested for this. pic.twitter.com/8HY32d4R2y

— Krishna (@Atheist_Krishna) May 6, 2024

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने यह भी कहा कि भारत के चुनाव आयोग को “कोलकाता पुलिस द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने” पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह वही राज्य पुलिस है जिसने बंगाल के सीएम के आदेश पर एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को सिर्फ इसलिए परेशान किया क्योंकि उन्होंने व्हाट्सएप पर ममता बनर्जी का कार्टून शेयर किया था.

Two sides of the coin: PM finds joy in the video, while Mamata’s police resort to threats and deletion over a similar tweet.@KolkataPolice grow up!#PollHumour pic.twitter.com/TZMEqhOrSl

— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) May 6, 2024

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया और स्थिति से निपटने के दोनों नेताओं के तरीके की तुलना की.

Tags: BJP, Chief Minister Mamata Banerjee, Prime Minister Narendra Modi, TMC

FIRST PUBLISHED :

May 7, 2024, 02:36 IST

Read Full Article at Source