बिहार की 5 सीटों पर तीसरे चरण में 60 प्रतिशत वोटिंग, मतदान कार्य में लगे 2 लोग

1 week ago
प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते बिहार निर्वाचन आयोग के अधिकारी.प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते बिहार निर्वाचन आयोग के अधिकारी.

इनपुट- रवि एस नारायण 

पटना. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. तीसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा सीटों सुपौल, मधेपुरा, अररिया, खगड़िया और झंझारपुर में मतदान हुए. तीसरे चरण के चुनाव के दौरान बिहार में करीब 60 प्रतिशत वोटिंग हुई. बिहार निर्वाचन आयोग के जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल मतदान प्रतिशत 59.80 प्रतिशत रहा है. बिहार निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि 6 बजे शाम तक बिहार के सुपौल जिले में 62 प्रतिशत, मधेपुरा 61 प्रतिशत, अररिया में 62.50 प्रतिशत, खगड़िया में 58 प्रतिशत और झंझारपुर 55.50 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

बता दें, चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया यह आंकड़ा 6 बजे तक का संभावित आंकड़ा है. लोगों के कतार में लगे होने के कारण अंतिम आंकड़ों में थोड़े बहुत बदलाव हो सकते हैं. तीसरे चरण में 167 मतदान केंद्र में सिर्फ शाम 4 बजे तक मतदान हुआ. वहीं खगड़िया के बेलदौर में बूथ 182 और 183 बूथ पर हंगामा हुआ. दो गुटों के बीच मारपीट के कारण यहां मतदान बाधित भी हुआ. ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की गयी. बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार अररिया में मतदान कार्य में लगे होमगार्ड महेंद्र साह की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गयी. वहीं सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गयी. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि दोनों के परिजनों को अनुग्रह राशि दी जाएगी.

जीत के अपने-अपने दावे

बता दें, तीसरे चरण के चुनाव में मौसम ने भी मतदाताओं को राहत दी, जिसका असर वोटिंग प्रतिशत  पर भी दिखा जो पहले दो चरण के चुनाव में नहीं दिखा था. यही वजह रही कि पहले 2 चरण की अपेक्षा तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़े होने की बात कही जा रही है. वहीं तीसरे चरण का चुनाव खत्म होने के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से जीत के दावे भी शुरू हो गए हैं. लालू यादव और राबड़ी देवी ने चुनाव खत्म होने के बाद जीत के दावे किए हैं. तीसरे चरण के मतदान को लेकर राबड़ी देवी ने दावा किया कि महागठबंधन सभी सीटें जीत रही हैं. बीजेपी 400 के पार सिर्फ बोलती रहती है. लेकिन, बोलने से कुछ नहीं होता है. जनता ने मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को हराना है और INDIA गठबंधन को जिताना है. वहीं राबड़ी देवी ने अपनी दोनों बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य को लेकर भी दावा किया है कि दोनों चुनाव जीतेगी.

सम्राट चौधरी ने किया 400 पार का दावा

वहीं लालू यादव ने भी दावा किया है कि पूरे देश से बीजेपी का सफाया हो रहा है और जीत इंडिया गठबंधन की हो रही है. बिहार में हमारे गठबंधन को चालीस में चालीस सीट पर जीत मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए नेताओं ने भी तीसरे चरण में पांचों सीट पर जीत का दावा किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के साथ साथ बिहार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आंधी है और देश भर में 400 का आंकड़ा पार होगा तो बिहार में 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. तीसरे चरण में मौसम बेहतर होने के कारण मतदाताओं में उत्साह देखा गया जो एनडीए के लिए सकारात्मक संकेत है.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

May 7, 2024, 20:05 IST

Read Full Article at Source