बिहार-बंगाल में सुबह से ही कर्फ्यू जैसे हालात, बाहर नहीं निकल रहे लोग

1 week ago

नई दिल्‍ली. मौसम ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. देश के मैदानी हिस्‍सों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, ओडिशा, झारखंड, उत्‍तर प्रदेश समेत पूरा दक्षिण भारत भीषण गर्मी की चपेट में है. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुबह 10 बजे के बाद कर्फ्यू जैसी स्थिति उत्‍पन्‍न हो जाती है. सुबह में ही तापमान 36 डिग्री के पार चला जाता है, जिसके कारण लोग घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं. दूसरी तरफ, स्‍थानीय प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लोगों को जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही पूरी तैयारी जैसे पानी का बोतल, छाता आदि के साथ ही बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है. हीट वेव को देखते हुए अस्‍पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

.

Tags: Heat Wave, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

April 24, 2024, 06:52 IST

Read Full Article at Source