बेटा फोन पर तेज आवाज में कर रहा था बात, पिता को आया ऐसा गुस्सा, कर दिया कत्ल

1 month ago

काकड़े द्वारा फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर बेटे सूरज ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच बहस होना शुरू हो गई, धीरे- ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 27, 2024, 13:12 ISTEditor picture

नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर हुई बहस के बाद अपने ही बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर पिपरा गांव में घटी थी और अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई. इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी रामराव काकड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘काकड़े द्वारा फोन पर ऊंची आवाज में बात करने को लेकर बेटे सूरज ने आपत्ति जताई तो दोनों के बीच बहस होना शुरू हो गई, धीरे-धीरे बहस ज्यादा बढ़ गई, जिसके बाद काकड़े ने गुस्से से सूरज पर स्टील की रॉड से वार कर दिया. सूरज को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, इस घटना के दौरान दोनों पिता और पुत्र शराब के नशे में थे. उन्होंने बताया कि काकड़े के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

.

Tags: Crime News, Maharastra news

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 13:12 IST

Read Full Article at Source