ब्लैक सूट, रोजाली नोम्ब्रे जैसी आवाज...मिलिए यूक्रेन की पहली AI डिप्लोमैट से

2 weeks ago

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई अब इंसानी जिंदगी के हर पहलू को छू रहा है. प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में मददगार होने के साथ-साथ अब AI अब बड़े रोल में भी आ गया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक AI डिप्लोमैट लॉन्च किया है. यानी कूटनीति की दुनिया में भी अब AI पहुंच गया है. 

न्यूयॉर्क के न्यूज आउटलेट बैरन की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ने कहा कि यह पहली बार होगा जब वह अपने बयानों को पढ़ने के लिए डिजिटल प्रवक्ता विक्टोरिया शी का इस्तेमाल करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बयान इंसान ही लिखेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में शी ब्लैक सूट में नजर आईं और उन्होंने अपना नाम विक्टोरिया शी और खुद को डिजिटल प्रवक्ता बताया. वीडियो में विक्टोरिया बात करते हुए अपना सिर और हाथ भी हिलाते हुए दिख रही हैं.

AI प्रवक्ता को इसलिए बनाया गया है ताकि वह पहले से तैयार मंत्रालय के बयानों को पढ़ सकें और इसके लिए AI के जरिए उनका एक अवतार बनाया गया है. दिलचस्प बात है कि एआई राजनयिक का लहजा और आवाज यूक्रेनी गायिका और टीवी सेलिब्रिटी रोजाली नोम्ब्रे जैसी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोम्ब्रे ने इस कवायद में बिना कोई पैसा लिए हिस्सा लिया. मंत्रालय ने दावा किया कि शी और नोम्ब्रे दो अलग-अलग लोग हैं और केवल एआई राजनयिक ही आधिकारिक बयान देता है.

इतना ही नहीं, मंत्रालय ने डीपफेक जैसे खतरों से बचने के लिए सखत् कदम उठाए हैं. विक्टोरिया के हर बयान में एक QR कोड होगा, जो मंत्रालय की वेबसाइट और लिखे हुए वर्जन से लिंक होगा.

Read Full Article at Source