मनीष सिसोदिया पहुंचे हाईकोर्ट, कर दी ऐसी मांग, जज साहब बोले- कल आना...

2 weeks ago

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े ईडी और सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. दिल्ली हाईकोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर कल सुनवाई करेगा.

दिल्ली शराब मामले में मनीष सिसौदिया ने अपनी याचिका में सीबीआई और ईडी मामलों में जमानत देने से इनकार करने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. मनीष सिसोदिया सिसौदिया के वकील ने दिल्ली के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के समक्ष मामले का उल्लेख किया और कहा कि आवेदक विधानसभा का सदस्य है और चुनाव का मौसम चल रहा है. इसलिए जमानत दी जाए.

इस पर दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘इसे याचिका को कल आने दीजिए, जज को फाइल पढ़ने दीजिए. यदि आपके कागजात आज दोपहर 12:30 बजे तक ठीक हो गए, तो वे कल हमारे पास होंगे.’ बता दें कि बीते दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

.

Tags: Delhi liquor scam, Manish sisodia, Manish sisodia case

FIRST PUBLISHED :

May 2, 2024, 11:19 IST

Read Full Article at Source