मशहूर सिंगर और टीवी होस्ट का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

2 weeks ago

नई दिल्लीः साउथ सिनेमा से एक बहुत ही दुखद खबर आ रही है जहां पर एक जानी- मानी सिंगर और टीवी होस्ट Uma Ramanan निधन हो गया है. कई रिपोर्टों के अनुसार, तमिल गायिका उमा रामानन का 1 मई को निधन हो गया है. उनका 69 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है. उमा के जाने से साउथ सिनेमा में शोक की लहर है लेकिन उनकी मौत के कारण की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उनके परिवार में उनके गायक-पति एवी रामानन और उनका बेटा विग्नेश रामानन हैं. उमा इलैयाराजा की लंबे समय से सहयोगियों में से एक थीं. फिल्म निजालगल के लिए उनके गाने पूंगथावे थल्थिरवई ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई और उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया.

उमा और इलैयाराजा ने एक साथ कई हिट फिल्में दीं जिनमें गीतांजलि से ओरु जीवन अलैथाथु, अरंगेट्रा वेलाई से आगावा वेन्निलावे, थंबिक्कु एन्था ऊरु से पूपलम इसाइकुम, नीललगल से पूंगथावे थाल थिरावई, और केलाडी कनमनी से नी पाधि नान पाधि कन्ने सहित कई अन्य शामिल हैं. उमा ने एक सफल करियर का आनंद लिया जो तीन दशकों तक चला. उनकी सिंगिंग जर्नी साल 1977 में फिल्म श्री कृष्ण लीला के लिए एसवी वेंकटरमन द्वारा रचित गीत ‘मोहनन कन्नन मुरली’ से शुरू हुई थी. पजानी विजयलक्ष्मी के जरिए से क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेंड होने के बाद उमा ने एवी रामानन के साथ मुलाकात की. उस समय, रामानन अपने स्टेज शो और संगीत कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रतिभाशाली गायकों की तलाश में थे. उनका सहयोग फला-फूला, जिससे मंच पर और बाहर दोनों जगह साझेदारी बनी और फिर आखिरकार, वे शादी के बंधन में बंध गए.

उमा रामानन मुख्य रूप से तमिल में भी अपने गाने गाती थीं. वो एक लाइव स्टेज आर्टिस्ट भी थीं, जो 35 वर्षों तक 6,000 से ज्यादा म्यूजिक कंसर्ट में दिखाई दीं. उमा ने दिवंगत गायक ने एमएसवी, शंकर-गणेश, टी राजेंदर, देवा, एसए राजकुमार, चिली, मणि शर्मा, श्रीकांत देवा और विद्यासागर जैसे कई संगीतकारों के साथ काम किया है. उमा और एवी रामानन ने हिंदी फिल्म प्लेबॉय के लिए एक गाना भी गाया था. उनकी मौत की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया है. कई प्रशंसकों ने एक्स को लिया और श्रद्धांजलि साझा की है.

.

Tags: South cinema, South cinema News

FIRST PUBLISHED :

May 2, 2024, 10:55 IST

Read Full Article at Source