महिला ने लगाई विदेश मंत्रालाय से गुहार, सऊदी अरब गया शख्स लापता

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

'मेरे पति को लौटा दीजिए', महिला ने लगाई विदेश मंत्रालाय से गुहार, सऊदी अरब गया शख्स लापता

 9 महीने पहले सऊदी अरब गया शख्स लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Supaul News : 9 महीने पहले सऊदी अरब गया शख्स लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सुपौल. सुपौल जिले के बसंतपुर से सऊदी अरब गए एक मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. परजिन हत्या कर आरोप लगा कर शव की मांग कर रहे हैं. बसंतपुर पंचायत निवासी 47 वर्षीय लाल बहादुर साह मजदूरी करने 4 जुलाई 2023 को साउदी अरब के रफा गया था. कुछ दिन तो ठीक ठाक चला पर लेकिन बीते कुछ महीनों से परिजनों से बातचीत भी बंद हो गई .परिजनों ने विदेश ले जाने वाले एजेंट से बात की तो उसकी मौत हो जाने की जानाकारी मिली. इधर मौत से पहले मजदूर लाल बहादुर साह ने रेगिस्तान में भेड़ चराते हुए एक वीडियो बनाकर लोगों से पैसे के लालच में विदेश न आने की अपील भी की थी. साथ ही ये आरोप भी लगाया था कि सही काम करने पर भी मालिक द्वारा रोज मारपीट की जाती है.

पीड़ित परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि 7 बेटियों के पिता लाल बहादुर साह 1 लाख 50 हजार कर्ज लेकर गांव के ही डोमन साह के कहने पर सऊदी अरब गया था लेकिन रफा पहुंचने के बाद लाल बहादुर साह मोबाइल से एक वीडियो बनाकर भेजा कि जो लोग मजदूरी करने सऊदी अरब आ रहे हैं, वो न आएं. वीडियो में यह भी कहा कि यहां पर भारतीय मजदूरों के साथ मारपीट की जाती है.

वीडियो में यह भी कहा, ‘मेरे मालिक मुझे मारते पीटते हैं. मेरा घुटना टूटा हुआ है. कमर और छाती में भी चोट है लेकिन मेरे मालिक मेरा इलाज भी नहीं करवाते है. उन्होंने वीडियो में विदेश मंत्रालय से गुहार लगाते हुए कहा सऊदी से निकालने की गुहार लगाई थी. हत्या की आशंका भी जताई थी’

इधर, सऊदी अरब से 1 मई 2024 को यह खबर आई कि 25 अप्रैल को ही लाल बहादुर साह की मौत हो गई . आज तक न तो उसका शव भेजा गया है और न ही घटना की सही जानकारी परिजनों को मिल रही है. परिजनों ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

लाल बहादुर साह की पत्नी शकुनी देवी ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से पति के शव मांग की है. आरोप लगाया कि सऊदी में काम करवाने के बावजूद उसे खाना-पीना नहीं मिलता था और न ही सैलरी दी जाती थी. शकुनी देवी ने बताया कि 20 जुलाई 2023 को कर्ज लेकर पासपोर्ट बनवाया था.

Tags: Bihar News, Supaul News

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 05:32 IST

Read Full Article at Source