माता-पिता गए थे शादी समारोह में, घर पर लौटे तो मिले मासूम बेटे-बेटी के शव

1 week ago

बाड़मेर. बाड़मेर से सटे बालोतरा जिले की सिवाना थाना इलाके में दो चचेरे भाई-बहन की हत्या कर दी गई. दोनों बच्चे घर पर अकेले थे. उनके परिजन किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे. पीछे से अज्ञात बदमाशों ने दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है. हत्या की इस वारदात के बाद बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस के अनुसार मासूम बच्चों की हत्या का यह मामला सिवाना थाना इलाके के पादरू गांव में सामने आया है. हत्या की इस वारदात को सोमवार रात को अंजाम दिया गया. हत्या के शिकार हुई इंद्रा पुत्री डेरामराम और गौतम पुत्र नारायण राम मेघवाल चेचरे भाई बहन थे. दोनों भाई बहन सोमवार रात को घर पर अकेले थे. दोनों के माता-पिता किसी शादी समारोह में गए थे.

परिजन घर लौटे तो बच्चों के शव देखकर रह गए सन्न
उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. परिजन जब शादी से घर लौटे तो दोनों भाई बहन के शव पड़े मिले. यह देखकर वे बेसुध हो गए. आसपास के लोगों को जैसे ही घटना का पता चला तो वहां भीड़ एकत्र हो गई. लोगों ने उनको संभाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस पर सिवाना थाना पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे.

बच्चों से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है?
उन्होंने घटना स्थल का मौका मुआवना कर साक्ष्य जुटाए. फिर शवों को वहां से उठवाकर पादरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहां मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस इस सवाल में उलझी है कि आखिर मासूम बच्चों से किसी की क्या दुश्मनी हो सकती है. बहरहाल पुलिस सभी एंगल से केस की जांच कर रही है.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 17:49 IST

Read Full Article at Source